बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा को डेट कर रहे हैं ओम स्वामी?...पढ़ें क्या है पूरा माजरा

वेबसाइट का यह भी कहना है कि इन दिनों ओम अपने नहीं बल्कि प्रियंका के घर पर ही रह रहे हैं।

वेबसाइट का यह भी कहना है कि इन दिनों ओम अपने नहीं बल्कि प्रियंका के घर पर ही रह रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा को डेट कर रहे हैं ओम स्वामी?...पढ़ें क्या है पूरा माजरा

ओम स्वामी और प्रियंका जग्गा (फोटो: सोशल मीडिया)

'बिग बॉस 10' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए स्वामी ओम अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। फिर चाहे वह शो में अन्य प्रतिभागियों पर पेशाब फेंकने का मामला हो या फिर न्यूज चैनल में मारपीट का। हाल ही में उनके लुक बदलने की खबरों के बाद अब एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि ओम स्वामी 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा को डेट कर रहे हैं।

Advertisment

एक लीडिंग वेबसाइट ने दावा किया है कि स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। यही नहीं, वेबसाइट का यह भी कहना है कि इन दिनों ओम अपने नहीं बल्कि प्रियंका के घर पर ही रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस में मेरा अपमान हुआ, इसलिए आया भूकंप: ओम स्वामी

हालांकि सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने के बाद प्रियंका ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ एक अफवाह है। मुझे नहीं पता कि यह खबर कहां से आई है। मैंने ना ही उन्हें देखा है और ना ही मैं उनके साथ डांस शो करने जा रही हैं।' बता दें कि ऐसा कहा जा रहा था कि ओम स्वामी ने डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' में प्रियंका के साथ भाग लेने के लिए अपना लुक चेंज किया है।

ये भी पढ़ें: बिग-बॉस 10 फेम ओम स्वामी एक बार फिर सुर्खियों में, महिला ने लगाया शोषण करने का आरोप

प्रियंका ने आगे कहा, 'मैं उनके साथ बिग बॉस के घर पर नहीं रही तो मैं अपने घर में उनके साथ कैसे रह सकती हूं। मैं अपने पति और बच्चों के साथ खुशी से रह रही हूं।' गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में खराब व्यवहार और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर प्रियंका को शो से निकाल दिया गया था।

(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

bigg boss News in Hindi om swami priyanka jagga
      
Advertisment