बिग बॉस के घर का तापमान दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। हर दिन घर में प्रतियोगी आपस में भिड़ते हुए दिख रहे हैं। एक हप्ते बाद जब सलमान खान शनिवार के वीकेंड वार एपिसोड में आए तो 'दबंग' अंदाज में दिखे। सलमान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई।
पहले हफ्ते में जुबैर खान की बदतमीजी, विकास-शिल्पा और हिना- अर्शी के बीच जबरदस्त लड़ाई से सलमान का पारा बढ़ा हुआ था। शो के पहले हप्ते में ये सब देख कर शो के होस्ट अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और सलमान ने सेलीब्रिटी के तौर पर घर में एंट्री लेने वाले प्रियांक को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
सलमान ने प्रियांक को घर से बाहर इसलिए निकाला क्योंकि उन्होंने विकास गुप्ता और आकाश डडलानी के बीच लड़ाई आकाश से मारपीट शुरू कर दी थी। बिग बॉस हाउस में में मारपीट अलाउड नहीं है और इसी नियम का उल्लंघन करने के कारण उन्हें सलमान ने बिग बॉस के घर से बाहर का निकाल दिया।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11 Episode 4: पड़ोसियों ने जुबैर, शिल्पा और आकाश को कालकोठरी में भेजा
Source : News Nation Bureau