जानिए क्‍यों? प्रिंस नरूला ने भगवान शिव की भूमिका करने से किया मना

प्रिंस को एक दृश्य में शिव की भूमिका निभाने के लिए कहा गया, जहां उनकी पत्नी बढ़ो (रिताशा राठौड़) अपनी कल्पना में लकी को भगवान शिव के रूप में देखती हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
जानिए क्‍यों? प्रिंस नरूला ने भगवान शिव की भूमिका करने से किया मना

प्रिंस नरूला

टीवी शो 'बढ़ो बहू' में लकी के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता प्रिंस नरूला ने एक दृश्य में भगवान शिव की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया, क्योंकि उन्होंने चिकन खा लिया था। प्रिंस को एक दृश्य में शिव की भूमिका निभाने के लिए कहा गया, जहां उनकी पत्नी बढ़ो (रिताशा राठौड़) अपनी कल्पना में लकी को भगवान शिव के रूप में देखती हैं। 

Advertisment

प्रिंस इस शो में अपनी भूमिका की तैयारी के मद्देनजर अपने आहार में खूब प्रोटीन और चिकन का सेवन कर रहे हैं और उन्हें जिस दिन शिव की भूमिका निभाने के लिए कहा गया, उस दिन पहले ही वह नाश्ते में चिकन खा चुके थे। 

प्रिंस ने अपने बयान में कहा, 'पटकथा बस आया ही था और बहुत कम समय में मुझसे भगवान शिव की भूमिका निभाने के लिए कहा गया। मैं जिस दिन मासांहारी खाना खाता हूं, उस दिन किसी भगवान की भूमिका नहीं निभा सकता।'

ये भी पढ़ें, प्रियंका चोपड़ा 89वें ऑस्‍कर अवॉर्ड में बिखेरेंगी जलवा, देसी गर्ल ने सोशल मीडिया पर किया कंफर्म

अभिनेता के मुताबिक, जिस दिन उन्हें ऐसी भूमिका निभाने की जरूरत होगी, उस दिन वह मांसाहारी भोजन नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि यह उनकी निजी राय है और उन्हें खुशी है कि निर्माता और चैनल ने उनकी भवनाओं को समझते हुए उन्हें यह भूमिका निभाने के लिए मजबूर नहीं किया। 

ये भी पढ़ें, आमिर खान की फिल्म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' का लुक सोशल मीडिया पर वायरल!

आईएएनएस इनपुट

Source : News Nation Bureau

Prince Narula bigg-boss
      
Advertisment