Pranjal Dahiya Hot Looks: प्रांजल दहिया के पीछे पागल है सारा हरियाणा, देखें हरियाणवी सिंगर के हॉट लुक्स

प्रांजल दहिया को लोग रंजीत बावा के नाम भी जानते हैं. इंड्रस्ट्री में आने से पहले प्रांजल टिक टॉक वीडियो बनाया करती थीं.

प्रांजल दहिया को लोग रंजीत बावा के नाम भी जानते हैं. इंड्रस्ट्री में आने से पहले प्रांजल टिक टॉक वीडियो बनाया करती थीं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Pranjal Dahiya Hot Looks

Pranjal Dahiya Hot Looks( Photo Credit : Social Media)

Pranjal Dahiya Hot Looks: सपना चौधरी के बाद हरियाणा में इन दिनों एक और सिंगर और डांसर की बहुत चर्चा है. ये हैं प्रांजल दहिया जिनका नाम आज बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों की जुबान पर भी है. प्रांजल की कातिल अदाओं और सुरीली आवाज के सब दीवाने हैं. दहिया ने अपने एक गाने '52 गज का दामन' से ही पूरे देश में धूम मचा दी थी. इस गाने ने प्रांजल को जबरदस्त पॉपुलैरिटी दी थी. आज वो इंस्टाग्राम पर प्रांजल का एक-एक वीडियो लाखों में वायरल हो जाता है. उनकी अदाएं और हॉट लुक्स देख फैंस भी आंहे भरते हैं.  

Advertisment

प्रांजल दहिया सपना चौधरी की तरह देसी हरियाणवी सेलिब्रिटी हैं. वो एक सिंगर और एक्ट्रेस हैं. प्रांजल के गाने ने हरियाणा समेत पूरे देश में धूम मचाई है. खासतौर पर प्रांजल का गाना बालम थानेदार जबरदस्त हिट हुआ है. इस गाने से प्रांजल हरियाणवी गानों के शौकीन लोगों की फेवरेट बन चुकी थीं. गाने के अलावा लोग प्रांजल के लुक्स और खूबसूरती के भी दीवाने हैं. इंस्टाग्राम पर प्रांजल काफी ग्लैमरस लुक्स में नजर आती हैं. यहां देहाती सिंगर का बोल्ड और सेक्सी अवतार देखने को मिलता है. 

हाल में प्रांजल ने बैकलेस ब्लैक ड्रेस में ये वीडियो शेयर किया था. इसमें वो अपनी मिलियन डॉलर स्माइल बिखेरती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती भी बेमिसाल है. 

प्रांजल दहिया को लोग रंजीत बावा के नाम भी जानते हैं. इंड्रस्ट्री में आने से पहले प्रांजल टिक टॉक वीडियो बनाया करती थीं. फिर उन्होंने अपना पहला हिट गाना '52 गज का दामन' रिलीज किया. इस गाने ने प्रांजल को रातो-रात स्टार बना दिया. हर जगह प्रांजल के लिए डांस स्टेप्स दिखने लगे. एक्ट्रेस की तुलना सपना चौधरी से की जाने लगी थी. इसके अलावा प्रांजल ने 'बालम थानेदार' और 'कबूतर' जैसे ब्लॉकबस्टर गाने दिए हैं. 

26 साल प्रांजल हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली हैं. उनका जन्म 5 मई 1996 को हुआ है. एक्ट्रेस के पिता का नाम शशी दहिया है और माता का नाम सीमा दहिया है. प्रांजल की फैमिली में उनके तीन भाई-बहन और हैं. 

Source : News Nation Bureau

Haryanvi Singer pranjal dahia pranjal dahiya pranjal dahiya videos pranjal dahiya dance प्रांजल दहिया बोल्ड लुक्स प्रांजल दहिया प्रांजल दहिया वीडियो प्रांजल दहिया फोटोज pranjal dahiya songs pranjal dahiya instagram
Advertisment