New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/27/indranil-sengupta-85.jpg)
इंद्रनील और बरखा( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इंद्रनील और बरखा( Photo Credit : सोशल मीडिया)
ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े एक कपल ने अब ऑफीशियली अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया है. इनका नाम है इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट. आज से दो साल पहले जब इन्होंने अलग रहने का फैसला लिया था तो फैन्स को तगड़ा झटका लगा था. अब खबर है कि दोनों ने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया है. बरखा ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में तलाक लेने और 13 साल चली शादी को खत्म करने के बारे में बात की. उन्होंने बताया शादी खत्म करना उनके लिए जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला रहा है. वैसे भी दोनों ने एक लंबा वक्त साथ गुजारा है. इनकी पहली मुलाकात 'प्यार के दो नाम' के सेट पर हुई थी. दोस्ती गहरी होती चली गई और प्यार में बदल गई. कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने मार्च 2008 में शादी की. इनकी एक 11 साल की बेटी भी है.
नहीं बताई तलाक की वजह
एक्ट्रेस से तलाक की वजह पूछी गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. हालांकि इतना जरूर कहा कि बेटी उनकी प्रायौरिटी है. वर्कफ्रंट पर बोलते हुए बरखा ने बताया, मैं एक सिंगल मदर हूं और मीरा मेरी प्रायौरिटी है, मैं ओटीटी स्पेस में दिलचस्प प्रोजेक्ट कर रही हूं और टीवी-फिल्मों में भी अच्छे प्रोजेक्ट करने के लिए तैयार हूं.
डेटिंग और अफेयर
खबर है कि इंद्रनील सेनगुप्ता बंगाली एक्ट्रेस ईशा साहा को डेट कर रहे हैं तो वहीं बरखा बिष्ट का नाम 'साथ निभाना साथिया' एक्टर आशीष शर्मा के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में बात नहीं की है. वर्कफ्रंट पर बात करें तो बरखा बिष्ट ने अपने करियर की शुरुआत कितनी मस्त है लाइफ से की थी. इसके बाद वह कसौटी जिंदगी की, प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम, सजन घर जाना है और चंद्रगुप्त मौर्य जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आईं.