नंवबर तक बंद हो सकता है महेश भट्ट का ये सीरियल

स्टार प्लस के सबसे चर्चित शो दीया और बाती की जगह शुरू हुआ सीरियल नामकरण के बंद होने की खबर है।

स्टार प्लस के सबसे चर्चित शो दीया और बाती की जगह शुरू हुआ सीरियल नामकरण के बंद होने की खबर है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
नंवबर तक बंद हो सकता है महेश भट्ट का ये सीरियल

Namkaran

स्टार प्लस के सबसे चर्चित शो दीया और बाती की जगह शुरू हुआ सीरियल नामकरण के बंद होने की खबर है। महेश भट्ट के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की गिरती टीआरपी के कारण शो के प्रोड्यूसर ये फैसला ले सकते हैं।

Advertisment

12 सितंबर को लॉन्च हुए इस शो की घटती टीआरपी की वजह से शो को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है। ये सीरियल बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट द्वारा बनाया गया है। हालांकि सीरियल शुरू होने से पहले से काफी सुर्खियां बटोर चुका था, लेकिन इसकी लगातार गिरती टीआरपी शो प्रोड्यूसर के लिए चिंता का विषय है। जिसके चलते यह शो नंवबर में ऑफएयर हो सकता है।

महेश भट्ट के सीरियल नामकरण की कहानी अवनी और उसके मां-बाप के इर्द गिर्द घूमती है। अवनी की मां का किरदार बरखा बिष्ट निभा रही है, वहीं पिता का रोल विराफ पटेल नजर आ रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

namkaran namkaran serial avani
      
Advertisment