Advertisment

PICS:कृष्णा अभिषेक के 'द ड्रामा कंपनी' शो की शूटिंग में मस्ती करते दिखे कपिल शर्मा के पुराने यार

'द कपिल शर्मा शो' टीम के ज्यादातर पुराने साथी 'द ड्रामा कंपनी' में नजर आने वाले हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
PICS:कृष्णा अभिषेक के 'द ड्रामा कंपनी' शो की शूटिंग में मस्ती करते दिखे कपिल शर्मा के पुराने यार

साभार: इंस्टाग्राम

Advertisment

'द कपिल शर्मा शो' टीम के ज्यादातर पुराने साथी 'द ड्रामा कंपनी' में नजर आने वाले हैं। ये शो कृष्णा अभिषेक होस्ट करने वाले हैं। हाल ही में 'द ड्रामा कंपनी' के प्रोमो की शूटिंग की।

इस शूटिंग के दौरान कृष्णा के साथ मिथुन चक्रवर्ती, सुगंधा मिश्रा, अली असगर, रिद्दिमा पंडित, संकेत भोसले और सुदेश लहरी भी नजर आए। तस्वीरों में इन स्टार्स का शरीर रेत से ढका है, इनके सिर्फ चेहरे दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि इस शो में सुनील ग्रोवर स्पेशल अपीयरेंस देने की भी खबरें हैं। कपिल शर्मा से विवाद के बाद सुनील ग्रोवर ने उनका कॉमेडी शो छोड़ दिया था। सुनील के सर्पोट में ही कई अन्य कलाकारों ने शो छोड़ी दिया था।

खबरों की माने तो यह शो जुलाई फर्स्ट वीक से सोनी एंटरटेनमेंट पर ऑनएयर हो सकता है। इस शो की प्रोड्यूसर प्रीति सिमोस है। प्रीति इससे पहले कपिल शर्मा के साथ भी काम कर चुकी हैं। सुगंधा मिश्रा और सुदेश आदि ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की कुछ तस्वीरों में दिखी प्रोमो की झलक 

 

#TheDramaCompany #Behindthescene #instacomedy #comingsoon

A post shared by Sugandha Mishra (@sugandhamishra23) on Jun 24, 2017 at 8:33am PDT

Kapil Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment