Advertisment

'पहरेदार पिया की' को लेकर बीसीसीसी सख्त, सीरियल का टाइम होगा चेंज

टीवी के लिए स्वनियामक निकाय प्रसारण सामग्री शिकायत परिषद यानी बीसीसीसी ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले विवादास्पद डेली सोप 'पहरेदार पिया की' के प्रसारण का समय बदलकर रात 10 बजे करने का निर्देश दिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
'पहरेदार पिया की' को लेकर बीसीसीसी सख्त, सीरियल का टाइम होगा चेंज

राजकुमार रतन और राजकुमारी दिया (फाइल फोटो)

Advertisment

टीवी के लिए स्वनियामक निकाय प्रसारण सामग्री शिकायत परिषद यानी बीसीसीसी ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले विवादास्पद डेली सोप 'पहरेदार पिया की' के प्रसारण का समय बदलकर रात 10 बजे करने का निर्देश दिया है।

डेली सोप एक 9 साल के लड़के की दीया नामक 18 साल की लड़की से शादी पर केंद्रित है। इसलिए इस सीरियल को प्रतिबंधित करने की मांग की जा रही थी।

परिषद के प्रमुख सेवानिवृत्त न्यायामूर्ति विक्रमजीत सेन की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि फिलहाल यह सीरियल सोनी टीवी पर 8.30 पर प्रसारित किया जाता है।

और पढ़ें: मुंबई फिल्मसिटी के कर्मचारी हड़ताल पर, कड़ी सुरक्षा के बीच जारी रही शूटिंग

परिषद ने कहा कि सीरियल के शुरू होने के पहले एक कथन भी लिखना होगा जिसमें जिक्र हो कि 'यह धारावाहिक बाल विवाह जैसी कुरीतियों को बढ़ावा नहीं देता है और यह एक काल्पनिक कथा है।' सेन ने कहा कि समय इसलिए बदला है ताकि बच्चे इस सीरियल को न देख सकें।

बता दें कि सीरियल पटकथा को लेकर कई लोग सवाल उठा चुके हैं, परिषद की सदस्य जेएनयू की प्रोफेसर इरा भास्कर ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अलावा कई दर्शकों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है।

और पढ़ें: 'जिया और जिया' का ट्रेलर रिलीज, दिखी कल्कि और ऋचा चड्ढा की दोस्ती

Source : News Nation Bureau

serial time sony channel BCCC Pehredaar piya ki controversy pehredaar piya ki
Advertisment
Advertisment
Advertisment