/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/16/44-amrita.jpg)
अमृता प्रीतम (फाइल फोटो)
मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम के उपन्यास पिंजर पर एक टीवी सीरियल आने वाला है। यह शो पाकिस्तान के एक्टर अदनान सिद्दीकी लेकर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, इस सीरियल का टाइटल 'घुघी' रखा गया है, जो 25 जनवरी से रात को 8 बजे टीवी पर प्रसारित होगा।
अदनान सिद्दीकी का कहना है कि पिंजर फिल्म देखने के बाद उन्हें टीवी सीरियल बनाने का ख्याल आया। इसे स्क्रीन राइटर अमना मुफ्ती डायरेक्ट कर रही हैं। उम्मीद है कि यह शो पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी लोकप्रिय होगा। इसे इंटरनेट (यूट्यूब) पर भी देख सकते हैं।
गौरतलब है कि पिंजर बंटवारे के पहले की कहानी है। यह एक महिला के प्रेम-संबंध और बंटवारे के बाद बदले हालात और रिश्ते पर आधारित है।
साल 2004 में 'पिंजर' नाम से बॉलीवुड में एक फिल्म भी बन चुकी है। इसमें मनोज वाजयेपी और उर्मिला मातोंडकर ने लीड रोल निभाया था। फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला था।
ये भी पढ़ें: मौनी अमावस्या: जानें आज क्यों रहते हैं मौन, व्रत का ये है महत्व
Source : News Nation Bureau