Big Boss 10: नए ट्विस्ट के साथ 'बिग बास' में ​ओम बाबा का कमबैक

'बिग बॉस' के घर के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टंट्स में से एक ओम बाबा के एलिमेनेशन की खबर से घर के सभी लोगों में हड़कंप मच था, लेकिन एक बार फिर ओम घर में आ गए हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Big Boss 10: नए ट्विस्ट के साथ  'बिग बास' में ​ओम बाबा का कमबैक

'बिग बास' में ​ओम बाबा का कमबैक

'बिग बॉस' के घर के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टंट्स में से एक ओम बाबा के एलिमेनेशन की खबर से घर के सभी लोगों में हड़कंप मच था, लेकिन एक बार फिर ओम घर में आ गए हैं। इससे सभी घर वालोंं में खुशी का माहौल दिखा।

Advertisment

आपको बता दें कि विवादित धर्मगुरु कभी मोनालिसा संग पुल में मस्ती, तो कभी अपने फनी डांस स्टेप्स को लेकर चर्चा में बने ही रहते हैं। इसलिए यही उम्मीद की जा रही थी। बाबा शो के अंत तक बने रह सकते हैं, क्योंकि वह अपने कारनामों से शो की टीआरपी जो बढ़ाते हैं।

बिग बॉस ने बाबा को एक बार दर्शकों का दिल जीतने का मौका दिया है। वहीं घरवालों ने भी ओम बाबा का खुले दिल से स्वागत किया।

bigg boss 10 om swami
      
Advertisment