चौंकिए नहीं! अमिताभ नहीं कोई और बच्चन होगा अब केबीसी-9 का नया होस्ट

पिछले डेढ़ दशक से ज्यादा टीवी पर आने वाले कौन बनेगा करोड़पति के नौवें सीजन के होस्ट इस बार अमिताभ बच्चन नहीं होगें।

पिछले डेढ़ दशक से ज्यादा टीवी पर आने वाले कौन बनेगा करोड़पति के नौवें सीजन के होस्ट इस बार अमिताभ बच्चन नहीं होगें।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
चौंकिए नहीं! अमिताभ नहीं कोई और बच्चन होगा अब केबीसी-9 का नया होस्ट

पिछले डेढ़ दशक से ज्यादा टीवी पर आने वाले कौन बनेगा करोड़पति के नौवें सीजन के होस्ट इस बार अमिताभ बच्चन नहीं होगें। सूत्रों के मुताबिक अब इस शो में अमिताभ की जगह किसी फीमेल को बतौर होस्ट लाय़ा जा सकता है।

Advertisment

इसके लिए ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित को अप्रोच किया गया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक,'बच्चन की बहू ऐश्वर्या उन लोगों में से हैं, जिन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 9 के लिए क्विज़ मास्टर के तौर पर संपर्क किया गया है। चैनल माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या दोनों के साथ बातचीत कर रहा है।'

हालांकि अभी इसके नाम की पुरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है।

इस टीवी शो का पिछला सीजन 2014 में आया था। साल 2000 से शुरू इस टीवी शो को अमिताभ ही होस्ट करते आ रहे थे। हालांकि इसका तीसरा सीजन शाहरूख खान ने होस्ट किया था।

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan
Advertisment