'गुलाम' के बाद 'लाल इश्क़' में नज़र आएंगी नीति टेलर, प्रेम कहानी में होंगे रहस्यमयी मोड़

एक्ट्रेस नीति टेलर को आगामी टीवी शो में धमाल मचाने के लिए तैयार है। निति एंड टीवी पर 'लाल इश्क' सीरियल में अंज़र आएंगी।

एक्ट्रेस नीति टेलर को आगामी टीवी शो में धमाल मचाने के लिए तैयार है। निति एंड टीवी पर 'लाल इश्क' सीरियल में अंज़र आएंगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'गुलाम' के बाद 'लाल इश्क़' में नज़र आएंगी नीति टेलर, प्रेम कहानी में होंगे रहस्यमयी मोड़

एक्ट्रेस नीति टेलर (इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस नीति टेलर को आगामी टीवी शो में धमाल मचाने के लिए तैयार है। निति एंड टीवी पर 'लाल इश्क' सीरियल में अंज़र आएंगी। इसमें प्रेम कहानियां दिखाईं जाएंगी, जिनमें रहस्यमय और अलौकिक मोड़ आएंगे।

Advertisment

शो के निर्माताओं ने पहले एपिसोड के लिए नीति को चुना है।

नीति इससे पहले 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'ये है आशिकी' जैसे शो में काम कर चुकीं हैं।

नीति ने बयान में कहा, 'अपने करियर में मैं हमेशा ही 'अलग' कॉन्सेप्ट के किरदार करने के लिए तैयार रही हूं जिनमें मुझे चुनौती दिखती है। 'लाल इश्क' ने मुझे कुछ नया करने का अवसर प्रदान किया।'

उन्होंने कहा, "'लाल इश्क' जैसा कॉन्सेप्ट भारतीय टीवी पर कभी नहीं देखा गया। हमने कई प्रेम कहानियां देखी होंगी लेकिन ऐसी नहीं।'

निति ने 2009 में आये 'प्यार का बंधन' सीरियल से डेब्यू किया था।

और पढ़ें: एक और स्टार किड को लॉन्च करेंगे सलमान, फोटो ट्वीट कर बढ़ाया सस्पेंस

Source : IANS

niti taylor laal ishq
      
Advertisment