हर मर्द औरत से छिपकर करता है ये चीजें, कहीं आपका वाला भी तो नहीं है ऐसा
Kanwar Yatra: मुजफ्फरनगर के बाद अब इस जिले में भी 23 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जिलाधिकारी ने दिया आदेश
रुद्राक्ष धारण करने से पहले जानें ये नियम, वरना क्रोध में आ जाएंगे भोलेनाथ
आखिर ये कौन सा है ये सांप, जो दिख रहा है इतना खतरनाक?
Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा पर फिर की एयरस्ट्राइक, ताजा हमलों में 93 लोगों की गई जान
Baba Ramdev Tips: मोटापे को कम करने के लिए अपनाएं स्वामी रामदेव के नुस्खे, सतर्क रहने की जरूरत
फोन पर बात करते-करते मेमोरी हो गई लॉस, जानिए क्या है ये बीमारी और बचने के तरीके
CUET में कम कटऑफ पर भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन कॉलेजों में मिल सकता है एडमिशन
2027 ODI वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित और विराट? BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कर दिया सब साफ

Nia Sharma ने ऐसा क्या पहना जो उर्फी कहने लगे लोग ? Hot Photos ने मचाया तहलका

Nia Sharma पॉपुलर टीवी स्टार हैं लेकिन अब वह अपने टीवी शो नहीं बल्कि अपने लुक्स को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं.

Nia Sharma पॉपुलर टीवी स्टार हैं लेकिन अब वह अपने टीवी शो नहीं बल्कि अपने लुक्स को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Nia Khan Urfi Khan

निया खान और उर्फी जावेद( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Nia Sharma पॉपुलर टीवी स्टार हैं लेकिन अब वह अपने टीवी शो नहीं बल्कि अपने लुक्स को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. अपने बोल्ड लुक्स को लेकर लगातार ट्रोलिंग का शिकार होने वाली निया एक बार फिर एक नए अंदाज में हाजिर हैं. इस बार निया ने ऑफ शोल्डर बॉडी सूट के साथ जीन्स पहनी है. लुक थोड़ा नॉर्मल हो सकता था लेकिन निया ने इसकी हॉटनेस का लेवल बढ़ाने के लिए अपनी जींस को अन बटन कर लिया. इस वजह से यह लुक थोड़ा और ज्यादा oomph..हो गया. अब तस्वीरें देखकर आप खुद ही बताइए कि हॉटनेस मीटर कितना ऊपर चढ़ा है.

Advertisment

किसी को पसंद आया तो किसी ने किया ट्रोल

निया शर्मा के इस लुक पर उनके फैन्स और दोस्तों ने अच्छे कमेंट किए. लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी जो आदत से मजबूर थे. मतलब की ट्रोल आर्मी. उन्होंने फिर अपना कीबोर्ड तेज किया और धारदार कमेंट पोस्ट किए. शाक्या नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, कौन कौन है जिसे निया को इस ड्रेस में देखकर उर्फी की याद आ गई. प्रतिभा ने लिखा, आप उर्फी क्यों बन रही हैं. आप उसकी फैन हो क्या. शमशेर ने लिखा, लाइक कर दिया पर अच्छी नहीं लग रही निया. राइडर गर्ल ने लिखा, अरे आय पूरा सनातन धर्म का नाम डुबा दिया. प्लीज मैम आप ऐसे कपड़े ना पहनें. प्रिया ने लिखा, शायद आप मोटी हो गई हैं इसलिए आपकी जींस का बटन बंद नहीं हो रहा.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

टीवी की बेटी से बन गईं बेब

17 सितंबर 1990 को जन्मीं निया शर्मा मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से की थी. इसके बाद वह जी के शो 'जमाई राजा' में नजर आईं. यह शो भी काफी हिट रहा था. इनके अलावा वह नागिन-4 और खतरों के खिलाड़ी-8 में नजर आ चुकी हैं. खतरों के खिलाड़ी में वह फाइनलिस्ट रही थीं.

 

Nia Sharma
      
Advertisment