Nia Sharma पॉपुलर टीवी स्टार हैं लेकिन अब वह अपने टीवी शो नहीं बल्कि अपने लुक्स को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. अपने बोल्ड लुक्स को लेकर लगातार ट्रोलिंग का शिकार होने वाली निया एक बार फिर एक नए अंदाज में हाजिर हैं. इस बार निया ने ऑफ शोल्डर बॉडी सूट के साथ जीन्स पहनी है. लुक थोड़ा नॉर्मल हो सकता था लेकिन निया ने इसकी हॉटनेस का लेवल बढ़ाने के लिए अपनी जींस को अन बटन कर लिया. इस वजह से यह लुक थोड़ा और ज्यादा oomph..हो गया. अब तस्वीरें देखकर आप खुद ही बताइए कि हॉटनेस मीटर कितना ऊपर चढ़ा है.
किसी को पसंद आया तो किसी ने किया ट्रोल
निया शर्मा के इस लुक पर उनके फैन्स और दोस्तों ने अच्छे कमेंट किए. लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी जो आदत से मजबूर थे. मतलब की ट्रोल आर्मी. उन्होंने फिर अपना कीबोर्ड तेज किया और धारदार कमेंट पोस्ट किए. शाक्या नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, कौन कौन है जिसे निया को इस ड्रेस में देखकर उर्फी की याद आ गई. प्रतिभा ने लिखा, आप उर्फी क्यों बन रही हैं. आप उसकी फैन हो क्या. शमशेर ने लिखा, लाइक कर दिया पर अच्छी नहीं लग रही निया. राइडर गर्ल ने लिखा, अरे आय पूरा सनातन धर्म का नाम डुबा दिया. प्लीज मैम आप ऐसे कपड़े ना पहनें. प्रिया ने लिखा, शायद आप मोटी हो गई हैं इसलिए आपकी जींस का बटन बंद नहीं हो रहा.
टीवी की बेटी से बन गईं बेब
17 सितंबर 1990 को जन्मीं निया शर्मा मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से की थी. इसके बाद वह जी के शो 'जमाई राजा' में नजर आईं. यह शो भी काफी हिट रहा था. इनके अलावा वह नागिन-4 और खतरों के खिलाड़ी-8 में नजर आ चुकी हैं. खतरों के खिलाड़ी में वह फाइनलिस्ट रही थीं.