New Update
टीवी अदाकारा निया शर्मा
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
यह वीडियो निया के लिए उनके टोनी कक्कड़ के साथ आने वाले म्यूजिक वीडियो के लिए एक अच्छा प्रमोश्नल टूल साबित हो रहा है।
टीवी अदाकारा निया शर्मा
टीवी अदाकारा निया शर्मा एशिया में सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आने के बाद से सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं। जीटीवी के शो 'जमाई राजा' में लीड रोल निभाने वाली निया ने इन दिनों लगातार अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं।
हाल ही में निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें निया शर्मा ने ऑफ शोल्डर टॉप और ट्राउजर पहना था, जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें काफी भद्दे कमेंट किए। लेकिन निया इन भद्दे कमेंट से परेशान नहीं हुईं, उन्होंने यूजर्स को एक ओर वीडियो शेयर कर अपने ही अंदाज में जवाब दिया।
निया शर्मा ने वीडियो का एक दूसरा हिस्सा शेयर करते हुए लिखा, 'मैं उन लोगों की तारीफ करना चाहूंगी, जिन्होंने अपनी बेकार जिंदगी से समय निकाला और मेरी पिछली पोस्ट पर लंबे-लंबे गंदे कमेंट लिखे। अब दोबारा आपके लिए काम लेकर आ गई हूं।'
A video posted by Nia Sharma (@niasharma90) on Jan 29, 2017 at 10:18am PST
A video posted by Nia Sharma (@niasharma90) on Jan 31, 2017 at 6:27am PST
ये भी पढ़ें, निया शर्मा की हॉट तस्वीरें देखकर हर किसी के उड़ जायेंगे होश
यह वीडियो निया के लिए उनके टोनी कक्कड़ के साथ आने वाले म्यूजिक वीडियो के लिए एक अच्छा प्रमोश्नल टूल साबित हो रहा है।
#waada♥️with @tonykakkar releasing on 4th feb♥️♥️ on @desimusicfactory @photuwalas @onboardlive
A photo posted by Nia Sharma (@niasharma90) on Jan 31, 2017 at 3:49am PST
इससे पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी की शेयर की गई तस्वीरों पर बेहद भद्दे
कमेंट किए थे।
ये भी पढ़ें, VIDEO: देखिये पापा शाहरूख खान से किस तरह बातचीत कर रहे हैं क्यूट अबराम
Source : News Nation Bureau