इन Top TV Actresses के पास अब नहीं है काम, इंस्टाग्राम से चल रहा है घर

एक अच्छा शो और दर्शकों का प्यार मिलना बहुत ही किस्मत की बात होती है. खासतौर पर टीवी स्टार्स के लिए.

एक अच्छा शो और दर्शकों का प्यार मिलना बहुत ही किस्मत की बात होती है. खासतौर पर टीवी स्टार्स के लिए.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Mouni roy

मौनी रॉय और दिव्यांका त्रिपाठी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

एक अच्छा शो और दर्शकों का प्यार मिलना बहुत ही किस्मत की बात होती है. खासतौर पर टीवी स्टार्स के लिए. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर उनका एक शो दर्शकों के दिल में उतर जाए तो उनके सालों चमक जाते हैं. टीवी शो लंबे चलते हैं और इसी के साथ उनकी प्रोफेशनल  लाइफ में भी चार चांद लग जाते हैं. लेकिन कई बार हिट शो देने के बाद भी एक्टर्स दोबारा कोई हिट शो देने में नाकाम रह जाते हैं. कोई किरदार या टीवी शो उनके लिए लकी साबित होता है. नाम-पहचान दिलाता है लेकिन सबकुछ हासिल करने के बाद भी लोग दूसरे हिट को तरस जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेज से मिलवाने वाले हैं जिनका पहला शो तो हिट रहा लेकिन उसके बाद वे आजतक अच्छा मौका ही तलाश रही हैं.

1- रुबीना दिलैक

Advertisment

रुबीना ने छोटी बहू, पुनर विवाह, शक्ति जैसे हिट शो दिए हैं. वह 'बिग बॉस'-'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा भी रहीं लेकिन फिलहाल रुबीना छोटे पर्दे से दूर हैं. उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें कोई अच्छा रोल मिले.

2- निया शर्मा

निया ने अपने करियर की शुरुआत 'एक हजारों में मेरी बहना है' से की. इसके अलावा उनके 'जमाई राजा' और 'नागिन' भी काफी हिट रहे. निया अक्सर अपने इंटरव्यू में कहती हैं कि वे अच्छे ऑफर्स का इंतजार कर रही हैं.

3- अंकिता लोखंडे

'पवित्र रिश्ता' से सबकी फेवरेट अंकिता लोखंडे ने टीवी के बॉलीवुड का रुख भी किया. वह कंगना रनौत के साथ 'मणिकर्णिका' में नजर आईं लेकिन पिछले काफी समय से उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है.

4- देवोलीना भट्टाचार्जी

'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू अब शादीशुदा हैं और किसी प्रोजेक्ट में शामिल नहीं हैं. 

5- रश्मि देसाई

उतरन स्टार रश्मि देसाई एक समय पर टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार थीं लेकिन फिलहाल उनके पास काम नहीं है.

6- दिव्यांका त्रिपाठी

'ये हैं मोहब्बतें' के बाद दिव्यांका त्रिपाठी किसी शो में नजर नहीं आईं.

7- प्राची देसाई

'रॉक ऑन' के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार शुरुआत करने वाली प्राची हाल फिलहाल में किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं. 

8- अनीता हसनंदानी

सबसे खूबसूरत टीवी एक्ट्रेसेज में से एक और एकता कपूर की दोस्त अनीता हसनंदानी लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं. वह नागिन, ये हैं मोहब्बतें जैसे शो में नजर आ चुकी हैं.

9- मौनी रॉय

'नागिन', 'देवों के देव-महादेव' जैसे हिट पॉपुलर शो दे चुकीं मौनी फिलहाल केवल बीच पर ही नजर आती हैं.

Mouni Roy Nia Sharma Divyanka Tripathi
Advertisment