गोविंदा बोले 'भाभी जी घर पर हैं...'

छोटे पर्दे के पापुलर शो भाभी जी घर पर हैं में हो रही है एक बड़ी एंट्री। बड़े पर्दे पर कॉमेडी के सबसे दिल चुराने वाले कॉमेडी के बादशाह गोविन्दा अब जल्द ही आपको भाभी जी के घर पर नजर आयेंगे।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
गोविंदा बोले 'भाभी जी घर पर हैं...'

छोटे पर्दे के पापुलर शो भाभी जी घर पर हैं में हो रही है एक बड़ी एंट्री। बड़े पर्दे पर कॉमेडी के सबसे दिल चुराने वाले कॉमेडी के बादशाह गोविन्दा अब जल्द ही आपको भाभी जी के घर पर नजर आयेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- प्रत्यूषा के फोन कॉल से खुलासा, 'वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करता था ब्वॉयफ्रेंड'

गाड़ी खुली और निकला हीरो

आगामी फिल्म 'आ गया हीरो' का प्रचार करने लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' के सेट पर पहुंचे।भाभी जी के घर पहुंचे कॉमेडी के बादशाह ने भाभी जी के साथ जमकर ठुमके लगाए। शो में गोविंदा की एंट्री को पूरे फिल्मी स्टाइल में फिल्माया गया।

एक दिन और आयेंगी 'भाभी जी' आपके घर पर

इस शनिवार से दर्शकों को धारावाहिक नए रूप में नजर आएगा। इसका प्रसारण सप्ताह में एक दिन और बढ़ा दिया गया है। इसे 'भाभीजी घर पर हैं शनिवार स्पेशल' नाम दिया गया है। हर सप्ताह इसमें बॉलीवुड के कलाकारों को शामिल किया जाएगा। इस सप्ताह इसमें गोविंदा नजर आने वाले हैं।

Source : News Nation Bureau

bhabhi ji ghar par hain Govinda TV Serial
      
Advertisment