'नो फिल्टर नेहा' के सीजन-2 में जल्द दिखेंगी नेहा धूपिया

इस ओडियो-चैट शो में नेहा बॉलीवुड हस्तियों से सवाल करती हैं और सितारे उन्हें बेहद शानदार जवाब देते हैं।

इस ओडियो-चैट शो में नेहा बॉलीवुड हस्तियों से सवाल करती हैं और सितारे उन्हें बेहद शानदार जवाब देते हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'नो फिल्टर नेहा' के सीजन-2 में जल्द दिखेंगी नेहा धूपिया

नेहा धूपिया का फाइल फोटो

आपने नेहा धूपिया को 'नो फिल्टर नेहा' शो में लाजवाब होस्टिंग करते हुए देखा है। इसमें वह बॉलीवुड सेलिब्रिटी से इंटरेस्टिंग सवाल पूछती हुई नजर आई हैं। लेकिन इस शो के खत्म होने के बाद नेहा के फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है। 'नो फिल्टर नेहा' का सीजन-2 जल्द रहा है, जिसमें एक बार फिर नेहा आपको इस शो को होस्ट करती हुए दिखाई देंगी।

Advertisment

इस ओडियो-चैट शो में नेहा बॉलीवुड हस्तियों से सवाल करती हैं और सितारे उन्हें बेहद शानदार जवाब देते हैं।

ये भी पढ़ें, डॉक्टर शाहरुख खान ने कहा, आज अम्मी जान होतीं तो बहुत खुश होती...

जब नेहा से पूछा गया कि क्या आप 'नो फिल्टर नेहा' के सीजन-2 में आने की योजना बना रही हैं। नेहा ने कहा, 'हम सभी प्लान कर रहे थे कि इसका सीजन-2 लाने के लिये अब और लंबा इंतजार नहीं किया जा रहा है।'

Source : News Nation Bureau

Neha dhupia
      
Advertisment