Advertisment

Neha Bagga Engaged: एक्ट्रेस नेहा बग्गा ने बॉयफ्रेंड रेस्टी कंपोज संग की सगाई, फोटोज वायरल

घुटनों पर बैठकर रेस्टी ने अपनी होने वाली लाइफ पार्टनर को रिंग पहनाई थी. कपल की केमेस्ट्री के फैंस पहले ही दीवाने हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Neha Bagga Resty Kamboj Engagement

Neha Bagga Resty Kamboj Engagement( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Neha Bagga Engaged: टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नेहा बग्गा ने सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रेस्टी कंबोज के साथ नया रिश्ता जोड़ा है. सोशल मीडिया पर कपल की रोमांटिक फोटोज वायरल हो रही हैं. कम लोग ही जानते हैं कि नेहा बग्गा टीवी की फेमस एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने 'बानी-इश्क दा कलमा' सीरियल में काम किया था. हालांकि, अब एक्ट्रेस इंस्टाग्राम रील वीडियो और यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस के बीच काफी फेमस हैं. नेहा बग्गा और रेस्टी कंबोज सोशल मीडिया के फेमस कपल हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. 

नेहा को उनके बॉयफ्रेंड रेस्टी कंबोज ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया है. दोनों काफी क्लासी और स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं. रेड गाउन में नेहा बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. रेस्टी भी ब्लैक टक्सीडो सूट में डैशिंग लग रहे हैं. फोटोज शेयर करते हुए कपल ने इस डेट को यादगार बनाया है- 19-09-2023. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Resty Kamboj (@restykamboj)

 
तस्वीरों में देखकर कह सकते हैं, रेस्टी ने नेहा के लिए इस मोमेंट को काफी रोमांटिक बनाया था. हॉट बैलून और रेड विंटेज कार के सामने प्रपोज किया था. फोटो में एक्ट्रेस अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. कपल फोटोज में बेहद प्यारे लग रहे हैं. 

घुटनों पर बैठकर रेस्टी ने अपनी होने वाली पत्नी को रिंग पहनाई थी. कपल की केमेस्ट्री के फैंस पहले ही दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हैं. फैंस उन्हें भर-भरकर  बधाई दे रहे हैं. इसके अलावा रेस्टी ने यूट्यूब पर व्लॉग भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने इंगेजमेंट प्लान भी बताए. फैंस अपने फेवरेट कपल की सगाई को देख काफी खुश हैं.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Bagga (@nehabagga)

एक्ट्रेस नेहा बग्गा के के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें शो बानी-इश्क दा कलमा, पिया रंगरेज और मेरे दिल की लाइफलाइन जैसे कई शोज में काम किया है. अब वह टीवी से दूर इंफ्लुएंसर के तौर पर वीडियो बनाती हैं. नेहा और रेस्टी के फैमिली वीडियो काफी पॉपुलर हैं.

Source : News Nation Bureau

रेस्टी कंबोज नेहा बग्गा इश्क दा कलमा एक्ट्रेस बानी एक्ट्रेस नेहा बग्गा रिलेशनशिप नेहा बग्गा सगाई Resty Kamboj Neha Bagga Relationship Neha Bagga Wedding Neha Bagga Engagement Neha Bagga
Advertisment
Advertisment
Advertisment