नेशनल अवार्ड विनर नीना गुप्ता को काम की दरकरार है। नीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिख काम मांगा। नीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं मुंबई में रहती हूं, काम करती हूं और एक अच्छी अदाकारा हूं। मैं एक बढ़िया किरदार की तलाश में हूं।'
नीना ने एकता कपूर के वेंचर एएलटी बालाजी की एक वेब सीरीज 'कहने को हमसफर है' से बतौर राइटर वापसी की है। हालांकि लंबे समये से वो पर्दे पर दिखी नहीं है।
नीना की इस पोस्ट को उनकी फैशन डिजाइनर बेटी मसाबा ने भी रिपोस्ट किया। मसाबा ने अपनी भावुक पोस्ट में लिखा,'कुछ दिन पहले ही मैं किसी से कह रही थी...मैं किसी से काम मांगने में हिचकिचाती या शरमाती नहीं हूं...ये खानदानी है। मेरी मां ने आज अपने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट किया है। मेरा मतलब है मेरी 62 साल की नेशनल अवार्ड विनर मां। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं हमेशा काम करते रहना चाहती हूं...फिर चाहे कुछ भी हो.. ये आपको बूढ़ा होने से बचाता है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी पीआर का सहारा नहीं लिया, मेरा अच्छा काम ही मेरा पीआर है।'
इसे भी पढ़ें: बाहुबली एक्टर राणा दग्गुबाती अब खेलेंगे इंटरनेशनल पारी, अगले साल शुरू होगी शूटिंग
इसे भी पढ़ें: तलाक के दौरान बेल्स पाल्सी से जूझ रही थी एंजेलिना, जानिए क्या होती है ये बीमारी
मसाबा की इस पोस्ट को लाइक करने वालों की संख्या 9 हजार से ज्यादा है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं। प्रियंका ने इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'इंस्पायर्ड।'
1982 में आई फिल्म 'ये नजदीकियां' से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली नीना ने 'खलनायक','जाने भी दो यारों','कमजोर कड़ी' और 'गांधी' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाय़ा। फिल्म ही नहीं 'सांस', 'बुनियाद' और 'पल छिन' जैसे टीवी सीरियल्स से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई।
इसे भी पढ़ें: अनिल कपूर ने कहा, अमिताभ बच्चन ने फिल्मों से कभी ब्रेक न लेने की सलाह दी थी
Source : News Nation Bureau