कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू
फ्लाइट में हुए विवाद के बाद से कॉमेडियन कपिल शर्मा के अच्छे दिन नहीं चल रहे है। पुरानी टीम के शो छोड़ देने के बाद गिरती टीआरपी कपिल के लिए नई मुसीबतें बढ़ा रही है। कपिल के पुराने साथी ने भी शो छोड़ने का मन बना लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा शो की शूटिंग बंद कर दी है।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक अनुसार शो पर सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म 'नूर' के प्रमोशन के लिए आई थी। उनके साथ अमाल मलिक भी आने वाले थे हालांकि उन्होंने शो पर आने से इनकार कर दिया। नवजोत सिंह सिद्धू भी शूटिंग से गायब रहे।
और पढ़ें: अर्जुन रामपाल ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कैमरामैन से मारपीट के आरोपों को किया ख़ारिज
सिद्धू को पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद उनपर लगातार शो छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था हालांकि दबाव के बावजूद भी सिद्धू ने शो छोड़ने को तैयार नहीं थे लेकिन अब लगता है कि सिद्धू कुछ और करने की तैयारी में है।
ख़बरों के मुताबिक पहले जैसे दर्शकों को न हंसाने की वजह से शो की गिरती लोकप्रियता के चलते अब सिद्धू शो छोड़ने का मन बना रहे हैं। इसी वजह से वह शो की शूटिंग के लिए मुंबई नहीं पहुंचे थे।
कपिल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी तरफ सुनील ग्रोवर 13 अप्रैल को सनी लियोनी के साथ आईपीएल मैच की लाइव मसाला कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
और पढ़ें: LIVE MI Vs KKR: नाइट राइडर्स को चौथा झटका, युसूफ पठान आउट, क्रुनाल पांड्या को तीसरी सफलता
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us