मुंबई:
अभिनेता नासिर खान टीवी शो 'लाडो-वीरपुर की मर्दानी' में एक वकील का किरदार निभाने के लिए बिना बालों के नजर आएंगे।
नासिर ने एक बयान में कहा, 'लाडो-वीरपुर की मर्दानी' में मैं एक वरिष्ठ वकील का किरदार निभा रहा हूं। पहली बार मैं भारतीय टेलीविजन पर बिना बालों के नजर आऊंगा। लीप के बाद, अतीत और वर्तमान के बीच सिर्फ मेरा किरदार ही एकमात्र कड़ी होगा।'
कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला यह शो लीप ले रहा है, जिसमें कई रोमांचक मोड़ होंगे।
A post shared by Nasirr Khan (@khanasirr) on Mar 19, 2018 at 6:51pm PDT
शो का हिस्सा बने नासिर, मानिनी डे, आशु शर्मा और चारु असोपा सहित सभी नए कलाकार महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।
और पढ़ें: फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है ऋतिक और कटरीना, इस फिल्म के सीक्वल में आ सकते है नजर