Maheck Chahal: टूटी-फूटी हिंदी बोलने के लिए नागिन एक्ट्रेस का उड़ा था मजाक, अब किया खुलासा

टीवी की मोस्ट स्टाइलिश और बोल्ड एक्ट्रेस महक चहल एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

टीवी की मोस्ट स्टाइलिश और बोल्ड एक्ट्रेस महक चहल एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Maheck Chahal

Maheck Chahal( Photo Credit : social media)

Maheck Chahal: टीवी की मोस्ट स्टाइलिश और बोल्ड एक्ट्रेस महक चहल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. नागिन 6 जैसो शो में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेर चुकी चहर को उनकी टूटी-फूटी हिंदी के लिए ट्रोल किया गया था. यहां तक की खुद महक के दोस्त उनका मजाक उड़ाते थे. एक्ट्रेस ने कई साल बाद अपना ये दर्द बयां किया है. लेटेस्ट इंटरव्यू में महक ने अपने टीवी करियर पर खुलकर बात की है. 'बिग बॉस' में नजर आईं महक चहल ने दर्शकों के बीच अब खास पहचान बना ली है.

Advertisment

हिंदी नहीं आती थी 
महक चहल एकता कपूर ने 'नागिन 6' ऑफर किया था. इस शो में वो शुद्ध हिंदी बोलती नजर आती हैं. हालांकि, "एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें हिंदी बोलनी नहीं आती थी. एक्ट्रेस ने बताया कि, मैंने पहले भी एक टीवी शो किया था जिसका नाम 'कवच' था लेकिन सेट पर घायल होने की वजह से वो दो महीने में ही शो से बाहर हो गई थीं. ऐसे में महक नागिन का ऑफर मिलने के बाद थोड़ी कन्फ्यूज थीं."

यह भी पढ़ें- 'बचपन से पसंद है...' बोल्ड आउटफिट के चलते ट्रोल होने पर भूमि पेडनेकर ने तोड़ी चुप्पी

हिंदी सीखने रखना पड़ा ट्यूटर
महक ने बताया, 'मैं सिख परिवार में जन्मी हूं और मैं नॉर्वे में पली-बढ़ी हुई हूं इसलिए मेरी हिंदी अच्छी नहीं थी. मैंने कभी हिंदी न पढ़ी थी और न लिखी थी. ऐसे में जब नागिन के रोल के लिए मुझे संपर्क किया गया तो मैं दोबार सोच रही थी हां करूं या नहीं क्योंकि मुझे हिंदी नहीं आती थी. यहां तक कि मैंने एक टीचर को हायर किया जो मुझे हिंदी बोलना सिखाता था.'

दोस्तों ने उड़ाया मजाक
महक ने कहा कि शो मिलने के बाद उनके दोस्त उनका मजाक उड़ाने लगे थे. एक्ट्रेस ने बताया, "जब मैंने नागिन का ऑफर स्वीकार कर लिया तो मेरे दोस्तों ने कहा मैं गलती कर रही हूं. उन्होंने बहुत मजाक उड़ाया कि हिंदी आती नहीं और ये शो करने चली हो...तुम एक साल भी नहीं टिक पाओगी. पर अपनी कड़ी मेहनत से सबको गलत साबित कर दिया है." 

'बिग बॉस' में नजर आईं महक चहल के ग्लैमरस लुक्स को देख हर कोई दंग रह जाता है. वो सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' में भी काम कर चुकी हैं. महक इन दिनों एकता कपूर के 'नागिन' में नजर आ रही हैं. नागिन के रूप में महक को फैंस ने खूब पसंद किया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस फोटोज से इंटरनेट का पारा बढ़ा देती हैं. महक के बोल्ड लुक्स काफी वायरल होते हैं. 

Bigg Boss TV Actress tv show nagin 6 maheck chahal maheck chahal hindi speaking maheck chahal shows maheck chahal kavach maheck chahal instagram maheck chahal pics
Advertisment