'नागिन' एक्ट्रेस सुधा चंद्रन जाना चाहती है बिग बॉस के घर!

'नागिन' सीरियल टीवी पर काफी पॉपुलर था और यही देखते हुए 'नागिन 2' भी बनाया गया था।

'नागिन' सीरियल टीवी पर काफी पॉपुलर था और यही देखते हुए 'नागिन 2' भी बनाया गया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'नागिन' एक्ट्रेस सुधा चंद्रन जाना चाहती है बिग बॉस के घर!

सुधा चंद्रन

'बिग बॉस' का 11वां सीजन इन दिनों सुर्खियो में है। यही वजह है कि नागिन टीवी शो एक्ट्रेस सुधा चंद्रन भी इस घर में जाने के लिए उत्सुक हैं। उनका कहना है कि वह बिग बॉस के घर में जाना चाहती हैं।

Advertisment

सुधा चंद्रन ने कहा, 'यह पहला सीजन है, जब मेरा बिग बॉस की तरफ झुकाव हो रहा है। मैं कभी बिग बॉस नहीं देखती, लेकिन इस साल ऐसा हो रहा है कि मैं 10:30 बजने का इंतजार करती हूं। मैं एक भी एपिसोड देखना नहीं छोड़ती। साथ ही सलमान खान के साथ वीकेंड का वार भी जरूर देखती हूं।'

सुधा से जब पूछा गया कि घर में गेम कौन खेल रहा है तो उन्होंने कहा, 'हर कंटेस्टेंट अपने तरीके से गेम खेल रहा है। मैं हितेन तेजवानी को पहले से जानती हूं और शिल्पा शिंदे के साथ भी काम किया है। यही वजह से है कि मैं इस बार यह शो देख रही हूं।'

ये भी पढ़ें: प्रियांक-अर्शी के बीच हुई लड़ाई, इस वजह से रोईं हिना खान

टीवी एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'घर में हर कोई अपना कैरेक्टर शो कर रहा है। अर्शी थोड़ा ज्यादा दिखावा करती हैं, लेकिन वह काफी दिलचस्प भी हैं। शिल्पा और हिना का अलग अंदाज है। आकाश अपने 'बैंग-बैंग' गाने से काफी एंटरटेन करते हैं। पुनीश भी अपने तरीके से गेम खेल रहा है।' वहीं जब सुधा से पूछा गया कि विनर कौन होगा? तो उन्होंने जवाब दिया कि जब हर हफ्ते एक कंटेस्टेंट एलिमिनेट होता है, तो मेरे भी मन में यही सवाल होता है।

बिग बॉस के घर में जाने का सवाल पूछने पर सुधा ने कहा, 'क्यों नहीं? अगर मुझे मौका मिलता है और टीवी शूट से टाइम मिलता है तो जरूर जाउंगी।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह 'नागिन 3' का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। बता दें कि 'नागिन' सीरियल टीवी पर काफी पॉपुलर था और यही देखते हुए 'नागिन 2' भी बनाया गया था।

ये भी पढ़ें: आपकी बार-बार 'ना' कहने की आदत बच्चों के विकास को करती है प्रभावित

Source : News Nation Bureau

Salman Khan bigg boss 11 Sudha Chandran
      
Advertisment