हरियाणा की श्वेता मेहता 'एमटीवी रोडीज राइजिंग 2017' की विजेता बनीं

हरियाणा की श्वेता मेहता लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज राइजिंग' की विजेता बनी। स्टंट आधारित इस शो के विजेता की घोषणा शनिवार रात को हुई। एमटीवी रोडीज राइजिंग का ये 15वां सीजन था, जिसकी शुरूआत कुल 16 प्रतिभागियों के साथ हुई थी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
हरियाणा की श्वेता मेहता 'एमटीवी रोडीज राइजिंग 2017' की विजेता बनीं

'एमटीवी रोडीज राइजिंग 2017' की विजेता श्वेता मेहता (फोटो: @MTVIndia)

हरियाणा की श्वेता मेहता लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज राइजिंग' की विजेता बनी। स्टंट आधारित इस शो के विजेता की घोषणा शनिवार रात को हुई। एमटीवी रोडीज राइजिंग का ये 15वां सीजन था, जिसकी शुरूआत कुल 16 प्रतिभागियों के साथ हुई थी।

Advertisment

झांसी से शुरू हुआ रोडीज का ये सफर ग्वालियर, आगरा, अमरोहा और पानीपत से होते हुए कुरुक्षेत्र में खत्म हुआ। श्वेता मेहता को विजेता के तौर पर एक रेनॉ डस्टर कार मिली और साथ ही 5 लाख रुपये इनाम में मिले।

एमटीवी इंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा, 'रेनॉ एमटीवी रोडीज राइजिंग जीतने पर श्वेता को बधाई। हम श्वेता के सच्चे उत्साह को सलाम करते हैं।'

श्वेता ने कहा, 'मैं इससे पहले 'रोडीज' का तीन बार ऑडिशन दे चुकी थी लेकिन शो तक नहीं पहुंच सकी। तीन बार असफल होने के बाद भी मेरा साहस कम नहीं हुआ। मैंने फिर जीतने के इरादे से ही चुनौती ली और दोबारा ऑडिशन दिया। आखिरकार मैंने यह जीत हासिल की।'

उन्होंने कहा, 'यह निश्चित रूप से आश्चर्यजनक है। 'रोडीज' एक पंथ शो है और इस शो से जुड़ना और जीतना दुनिया से बाहर का होने जैसा महसूस कराता है। नेहा मैम चाहती थीं कि ये सीजन कोई लड़की जीते और मुझे गर्व है कि मैंने उन्हें निराश नहीं किया।'

फोटों में देखें: नस्लवाद मुद्दे पर बॉलीवुड के इन हस्तियों ने नवाजुद्दीन को किया सपोर्ट

Source : News Nation Bureau

Mtv Roadies roadies rising 2017 shweta mehta
      
Advertisment