Mrs India Beauty Pageant: भविष्य बताने वाली के चमके सितारे, ज्योति अरोड़ा बनीं मिसेज इंडिया

Mrs India Beauty Pageant के 2023 की विनर का नाम अनाउंस हो चुका है. इस साल यह ताज ज्योति अरोड़ के सिर सजा.

Mrs India Beauty Pageant के 2023 की विनर का नाम अनाउंस हो चुका है. इस साल यह ताज ज्योति अरोड़ के सिर सजा.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Mrs India

मिसेज इंडिया ज्योति अरोड़ा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Mrs India Beauty Pageant के 2023 की विनर का नाम अनाउंस हो चुका है. इस साल यह ताज ज्योति अरोड़ के सिर सजा. 18 मार्च को हुए इस शानदार प्रोग्राम में विनर बनीं ज्योति एक एस्ट्रोलॉजर और फेंग शुई मास्टर हैं. Jyoti Arora ने क्लासिक कैटेगरी में 'मिसेज इंडिया' का खिताब अपने नाम किया. इस इवेंट में मिसेज इंडिया की डायरेक्टर दीपाली फड़नीस और पहले की विनर और रनर अप महिलाएं शामिल हुईं. ज्योति अरोड़ा एक जाना माना नाम हैं. उन्होंने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है. ज्योति अरोड़ा के ज्योतिष, टेरोकार्ड रीडर और फेंग शुई के प्रोग्राम देश के बड़े नेशनल टेलीविजन चैनेल्स पर काफी पॉपुलर हैं. उनकी भविष्यवाणी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स या फिल्म स्टार्स पर एक दम सटीक बैठती है.

Advertisment

ज्योति लड़कियोंकी शिक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने पर बहुत ध्यान देती हैं. उन्होंने खुद इंजीनियरिंग की 13 सालों तक कॉर्पोरेट ऑफिस में काम किया. इसके बाद उन्होंने टैरोकार्ड रीडर और ज्योतिषी विद्या में अपना करियर आगे बढ़ाया. ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ की डायरेक्टर दीपाली फड़नीस ने इवेंट में एक इंपोर्टेंट अनाउंसमेंट भी की. दीपाली ने बताया कि ‘मिसेज इंडिया’ जीतने के बाद अब  ज्योति अरोड़ा इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. वह ‘मिसेज एशिया इंटरनेशनल’ (Mrs Asia International) में एक क्लासिक कंटेस्टेंट के तौर में भारत का प्रेजेंट करेंगी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jyoti Arora (@jyotiarora89)

चैलेंज से कम नहीं रैंप पर आना

मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड, मिस यूनीवर्स बनने के लिए मॉडल्स की मेहनत के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे. सभी एड़ी-चोटी का जोर लगाकर उस स्टेज तक पहुंचती हैं लेकिन मिसेज इंडिया और इस तरह के ब्यूटी पेजेंट्स की अपनी एक कहानी है. आप ज्योति अरोड़ा को ही लीजिए. 13 साल कॉर्पोरेट जॉब की. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद एस्ट्रोलॉजी में खुद को ट्रेन किया और फिर उसी दिशा में आगे बढ़ीं. आज वह केवल अपने परिवार के लिए ही नहीं अपनी जैसी कई महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं.

Mrs India Beauty Pageant jyoti Arora
      
Advertisment