'गोल्ड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'RAW' के बाद अब राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' में नजर आएंगी मौनी रॉय

अपकमिंग मूवी 'मेड इन चाइना' में राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका निभाने को तैयार 'नागिन' अभिनेत्री मौनी रॉय का कहना है कि राजकुमार जबरदस्त अभिनेता हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'गोल्ड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'RAW' के बाद अब राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' में नजर आएंगी मौनी रॉय

मौनी रॉय (इंस्टाग्राम)

अपकमिंग मूवी 'मेड इन चाइना' में राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका निभाने को तैयार 'नागिन' अभिनेत्री मौनी रॉय का कहना है कि राजकुमार जबरदस्त अभिनेता हैं।

Advertisment

मौनी ने कहा, 'मुझे लगता है कि राजकुमार एक शानदार अभिनेता हैं। मैं हमेशा उनके काम की प्रशंसक रही हूं। उनके साथ काम का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मैडॉक फिल्म्स का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।'

ये भी पढ़ें: रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आये अक्षय-मौनी, 'गोल्ड' का पहला गाना 'नैनो ने बांधी' रिलीज़

'मेड इन चाइना' की शूटिंग मुंबई से सितंबर में शुरू होगी। इसके बाद यह गुजरात और चीन का रुख करेगी। इस फिल्म का निर्देशन गुजराती निर्देशक मिखिल मुसाले करेंगे।

हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' के बाद मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान के साथ यह राजकुमार का दूसरा सहयोग है। 'स्त्री' 31 अगस्त को रिलीज होगी।

विजान ने कहा, 'हम चाहते थे कि कोई ऐसा व्यक्ति हो जो 'हार्टलैंड' से जुड़े और मौनी जो कि टिपिकल भारतीय सुंदरी हैं, उनके बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। उनका मजबूत व्यक्तित्व और मासूम आंखे हैं और वह अच्छी नर्तकी हैं।'

दिनेश ने आगे कहा, 'उन्होंने अपनी गुजराती बोली पर काम करना शुरू कर दिया है। राजकुमार भी जल्द ही तैयारी करना शुरू कर देंगे। मुझे यकीन है कि वह जल्द ही किरदार के रंग में ढल जाएंगे।'

गौरतलब है कि मौनी ने अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा वह रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। वह जॉन अब्राहम के साथ 'रॉ (रोमियो अकबर वॉल्टर)' मूवी में भी काम करेंगी। फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले ही उनकी झोली में तीन और फिल्में आ गई हैं।

ये भी पढ़ें: शादी के रिश्तों के बीच नहीं आती 'दिव्यांगता' की दीवार: सर्वे

Source : IANS

made in china Mouni Roy Rajkummar Rao
      
Advertisment