/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/31/mouni-father-55.jpg)
Mouni Roy पिता को याद कर हुईं भावुक( Photo Credit : फोटो- @instantbollywood Instagram)
फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग गोवा में एक शाही समारोह में शादी के बंधन में बंधी हैं. दोनों की शादी के बाद से सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. मौनी और सूरज की शादी पहले दक्षिण भारतीय और फिर बंगाली परंपराओं के साथ की गई. दरअसल, सूरज नांबियार दक्षिण भारतीय हैं. दोनों के शादी में टीवी जगत के सेलेब्स और परिवारे वाले मौजूद थे. सोशल मीडिया पर अब मौनी की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी का जिम में हुआ बुरा हाल, फर्श पर लोटते हुए Video वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में मौनी रॉय (Mouni Roy) शादी के जोड़े में दुल्हन बनीं अपने पिता अनिल रॉय की तस्वीर के सामने बैठी हैं और उन्हें बड़े ही प्यार भरी निगाहों से निहार रही हैं. इस तस्वीर में मौनी शादी के दौरान पहनी गई साड़ी में साउथ इंडियन दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं. अपनी शादी के खास दिन मौनी ने पिता से आशीर्वाद लेकर ही नए जीवन की शुरुआत की. बंगाल में जन्मीं मौनी रॉय अपने पिता से बेहद प्यार करती थीं.
मौनी रॉय (Mouni Roy) की शादी की बात करें तो पहले उन्होंने दक्षिण भारतीय तरीके से बेहद सिंपल ब्राइड बनकर शादी रचाई इसके बाद वह सब्यसाची के लहंगे में उन्होंनें बंगाली रीति रिवाज से शादी की. शादी के बाद मौनी ने एक संगीत फंक्शन भी रखा जिसमें सभी ने खूब मस्ती की. इस दौरान मौनी रॉय (Mouni Roy) ने गोल्डन रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था. मौनी के लहंगे पर हैवी गोल्डन जरी के धागों का वर्क था. बता दें कि मौनी और सूरज की मुलाकात पहली बार दुबई में हुई थी. सूरज मौनी के फैन थे. दोनों अक्सर मिलने लगे और बाद में ये दोस्ती प्यार में बदली और अब दोनों ने जनम-जनम तक साथ निभाने की कसमें खाई हैं.