TMKOC: आखिर क्यों 'दयाबेन' ने छोड़ा था तारक मेहता? बावरी ने खोले कई राज

मोनिका भदौरिया ने कहा, तारक मेहता शो के साथ मेरी पूरी छह साल जर्नी रही है. इस जर्नी में मुझे कभी भी वह पेमेंट नहीं मिला जो तय किया गया था.

मोनिका भदौरिया ने कहा, तारक मेहता शो के साथ मेरी पूरी छह साल जर्नी रही है. इस जर्नी में मुझे कभी भी वह पेमेंट नहीं मिला जो तय किया गया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
TMKOC

TMKOC( Photo Credit : Social Media)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी विवादों में हैं. शो से जुड़े कई स्टार्स ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी शो में बावरी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया भी चर्चा में हैं. मोनिका ने हाल में शो से जुड़े कुछ गंभीर खुलासे किए थे. मेकर्स पर टॉर्चर के आरोप लगाने के बाद अब मोनिका ने दयाबेन पर भी बयान दिया है. उन्होंने बातों-बातों में हिंट दिया कि आखिर दिशा वकानी ने 'तारक मेहता' क्यों छोड़ा था? 

Advertisment

मोनिका भदौरिया ने 2019 शो से बाहर हो गई थीं. हाल में भदौरिया ने शो मेकर्स असित मोदी और उनके साथ अपने मतभेदों के बारे में कई खुलासे किए हैं. जेनिफर बंसीवाल मिस्त्री के बाद मोनिका ने भी प्रोडक्शन हाउस पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं, मोनिका ने यह भी इशारा किया कि दयाबेन उर्फ दिशा वकानी के शो छोड़ने की आखिर क्या वजह रही हैं.

उसने कहा, "मुझे अपनी गाढ़ी कमाई के लिए एक साल तक लड़ना पड़ा, तब भी वे पेमेंट जारी करने के लिए तैयार नहीं थे. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं CINTAA में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने जा रही हूं. उस समय वे घबरा गए." और मेरा भुगतान जारी कर दिया.

एक्ट्रेस ने कहा, तारक मेहता शो के साथ मेरी पूरी छह साल जर्नी रही है. इस जर्नी में मुझे कभी भी वह पेमेंट नहीं मिला जो तय किया गया था. वह अपनी बात से मुकर गए थे. असित मोदी ने कहा कि मुझे याद नहीं है कि क्या तय किया गया था... हैं.. शैलेश जी हों, गुरुचरण सिंह हों, राज अनादकट हों, जेनिफर हों, नेहा मेहता हों, हर किसी को परेशानी हुई है. मैंने एक साल तक लड़ाई लड़ी. मैं उनके ऑफिस में जाकर बैठी रही लेकिन कोई मदद नहीं मिली. जब मैंने उन्हें नोटिस ही भेजा उसके बाद उन्होंने मेरा पेमेंट क्लियर कर दिया."

मोनिका का कहना है कि, जब उन्हें शो की एक छोटी सी स्टार होने पर इतना टॉर्चर झेलना पड़ा तो बाकी स्टार्स को भी काफी समस्याएं हुई होंगी. यही वजह रही हैं कि दिशा वकानी ने शो छोड़ा होगा और उन्होंने वापसी का कोई फैसला नहीं लिया. 

मोनिका भदौरिया असित मोदी dayaben Monika Bhadoriya तारक मेहता का उल्टा चश्मा Disha vakani TMKOC गुरचरण सिंह लापता Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता विवाद दयाबेन दिशा वकानी
Advertisment