/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/25/mithila-29.jpg)
मिथिला पालकर (इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस मिथिला पालकर का कहना है कि उन्हें एक्सपेरिमेंट कर नई चुनौतियों का सामना करना पसंद है।
मिथिला ने खुद को चुनौती दिए जाने के बारे में कहा, 'जितनी चीजें कर सकते हैं उतनी चीजें करने की कोशिश कर रही हूं.. मैं एक चीज से चिपकना पसंद नहीं करती। मुझे गायन, नृत्य, अभिनय सभी में प्रयोग करना पसंद है।'
25 साल की एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं गोताखोरी सीखना चाहती हूं, मैं सब कुछ करना चाहती हूं। मैं जितना कर सकती हूं, उतनी चीजें करना चाहती हूं।'
ये भी पढ़ें: Dhadak Box Office collection Day 5: 'धड़क' की रफ्तार हुई धीमी
A post shared by Mithila Palkar (@mipalkarofficial) on Apr 1, 2018 at 1:18am PDT
वेब सीरीज 'गर्ल इन द सिटी' में एक हिम्मतवाली लड़की का किरदार निभाने वाली और अब इरफान खान-दुलकुर सलमान की फिल्म 'कारवां' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार मिथिला का कहना है कि जब वह शूटिंग पर नहीं होती हैं तो अपना सारा समय चीजों को सहेजने और बालों की देखभाल में लगाती हैं।
🌺 Styled by @aninditasinghvi Assisted by @_amritaverma_ HMU @snehajrathi #LittleThings2
A post shared by Mithila Palkar (@mipalkarofficial) on Mar 28, 2018 at 12:12am PDT
मिथिला ने कहा, 'मैं जब कैमरे के सामने होती हूं, मेरे बालों को किरदार के हिसाब से तैयार किया जाता है। लेकिन मैंने सुनिश्चित किया है कि शूटिंग के बाद उन्हें खोल देती हूं, और उन्हें सांस लेने देती हूं। बालों की ओवर स्टाइलिंग बिल्कुल नहीं करती। अपने बालों को सांस लेने देती हूं, गीले बालों में कभी कंघी नहीं करती।'
☀️ over ❄️ Always. 📸 @aniruddhapatankar #LitteThings #LitteThings2
A post shared by Mithila Palkar (@mipalkarofficial) on Mar 4, 2018 at 10:40pm PST
उनका कहना है कि उनके जैसे घुंघराले बालों को व्यवस्थित करने में बहुत सी परेशानियां हैं।
ये भी पढ़ें: वापस लौट रहा है 'बोहो लुक' का फैशन, ट्राई करे ये स्टाइलिश टिप्स
Source : IANS