Colors tv के सीरियल 'राम सिया के लव कुश' को MIB का नोटिस जारी

हिंदी धारावाहिक 'राम सिया के लव-कुश' के विरोध में पंजाब के कई हिस्सों में विरोध हुआ था

हिंदी धारावाहिक 'राम सिया के लव-कुश' के विरोध में पंजाब के कई हिस्सों में विरोध हुआ था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Colors tv के सीरियल 'राम सिया के लव कुश' को MIB का नोटिस जारी

राम सिया के लव कुश (फोटो- कलर्स टीवी)

कलर्स के सीरियल 'राम सिया के लव कुश' (Ram Siya Ke Luv Kush) को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से नोटिस जारी हुआ है. ये कारण बताओ नोटिस गलत तरीके से तथ्यों को दिखाने की वजह जारी हुआ है. कलर्स चैनल का ये शो 5 अगस्त से शुरू हुआ है. इस सीरियल में सीता के वनवास के बाद की कहानी है.

Advertisment

बता दें कि हिंदी धारावाहिक 'राम सिया के लव-कुश' के विरोध में पंजाब के कई हिस्सों में विरोध हुआ था. प्रदर्शनकारियों ने इस टीवी सीरियल को बंद करने की मांग की है. इस पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जिला आयुक्तों को तुरंत इस धारावाहिक बैन लगाने के आदेश दिए हैं. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) ने टीवी सीरियल 'राम-सिया के लव-कुश' के प्रसारण पर संबंधित जिला आयुक्तों द्वारा तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री का यह आदेश वाल्मीकि समुदाय द्वारा इस धारावाहिक के विरोध में एक व्यक्ति को गोली मारने के बाद आया है.

यह भी पढ़ें- PHOTO: एमी जैक्सन ने बेबी बंप के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर

पौराणिक कथाओं पर आधारित कार्यक्रम 'राम सिया के लव कुश' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता हिमांशु सोनी इससे पहले 'नीली छतरी वाले', 'राधा कृष्णा' और 'रामायण' जैसे कई और इस शैली के धारावाहिकों में पौराणिक किरदारों को निभा चुके हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Colors TV Serial Ban bollywood news hindi MIB Notice Ram Siya Ke Luv Kush
Advertisment