टीवी सीरियल के मेकर्स अक्सर शो को स्पेशल बनाने के लिए और साथ ही में टीआरपी में अच्छे खासे उछाल के लिए बॉलीवुड जगत के जाने-माने सितारें सेट पर बुलाते है।
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' के मेकर्स ने शो को खास बनाने के लिए कुछ ऐसा ही किया।
सीरियल में इन दिनों अद्वय और चांदनी की शादी के संगीत समारोह की तैयारियां चल रहीं है और इस प्रोग्राम को खास बनाने के लिए मेकर्स ने गायक मीका सिंह को सेट पर परफॉर्म करने के लिए बुलाया।
सिर्फ 6 घंटे के इस स्पेशल शूट के लिए मीका की फीस सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एपिसोड को खास बनाने के लिए मेकर्स को काफी मोटी रकम चुकानी पड़ी।
मीका सिंह ने सगाई को और खास बनाने के लिए अपनी आवाज में 'आज की पार्टी' और 'सुबह होने न दे' गाकर चार चांद लगाए।
इस 6 घंटे की शूट के लिए मेकर्स ने मीका को 25 लाख रूपये अदा किये। इस भारी भरकम फीस से मीका की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
'इस प्यार को क्या नाम दूं' सीरियल में मशहूर अभिनेता बरुन सोबती उद्वय और शिवानी तौमर चांदनी का किरदार निभा रही हैं।
और पढ़ें: Flashback: बीआर चोपड़ा की फिल्म 'निकाह' का नाम पहले रखा गया था 'तलाक तलाक तलाक'
Source : News Nation Bureau