'वीरपुर की मर्दानी' की होगी दमदार वापसी, पहले जो बोया अब उसे काटेगी अम्माजी

'ना आना इस देश लाडो' में जानदार भूमिका निभाने वालीं मेघना मलिक अब सीरियल की दूसरी इनिंग के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहीं है।

'ना आना इस देश लाडो' में जानदार भूमिका निभाने वालीं मेघना मलिक अब सीरियल की दूसरी इनिंग के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहीं है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'वीरपुर की मर्दानी' की होगी दमदार वापसी, पहले जो बोया अब उसे काटेगी अम्माजी

मेघना मलिक (फोटो: मनीष)

अपने दमदार अभिनय से दिलों पर छा जाने वाली अम्माजी एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगी 'ना आना इस देश लाडो' में दमदार रोल निभाने वालीं मेघना मलिक अब सीरियल की दूसरी पारी 'वीरपुर की मर्दानी' के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहीं है।

Advertisment

2009 में आया ये सीरियल कलर्स शो पर धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है इस बार अम्माजी पहले से और ज्यादा दमदार किरदार में नजर आएंगी न्यूज नेशन से बातचीत के दौरान अम्मा जी ने बताया कि उन्होंने इस शो के लिए काफी मेहनत की है पिछली बार की तुलना में मेघना इस बार काफी यंग नजर आएंगी

मेघना ने बताया कि इस बार लोगों को कई सारे रंग देखने को मिलेंगे इस बार अम्माजी सही के साथ सही और गलत के गलत के साथ गलत करेंगी 

और पढ़ें: 'बाहुबली' प्रभास दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर करेंगे स्टंट, डरे फिल्म मेकर्स

इस सीरियल में 'बालिका वधू' फेम अविका गौर और पलक जैन जैसे दो नए चेहरे देखने को मिलेंगे। अविका अनुष्का नाम की लड़की के किरदार तो वहीं पलक जहान्वी के रोल में नजर आएंगी।

मेघना मलिक अपने इस किरदार की वजह से खूब फेमस हुई थीं

पिछले सीजन में अम्माजी ने जो बोया है वह अब उसे काटेंगी सामाजिक कुरीतियों और प्रथाओं पर आधारित ना आना इस देश लाडो का पहला सीजन 2012  में खत्म हुआ था 

और पढ़ें: थलाइवा की '2.0' का नया पोस्टर आउट, डरावने लुक में नजर आये 'विलेन' अक्षय कुमार

Source : News Nation Bureau

laado veerpur ki mardaani Meghna Malik
      
Advertisment