MC Stan को आया गुस्सा, फैन के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल

Bigg Boss विनर एमसी स्टैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

Bigg Boss विनर एमसी स्टैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
MC Stan

एमसी स्टैन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Bigg Boss विनर एमसी स्टैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक फैन से बद्तमीजी करते दिख रहे हैं. दरअसल स्टैन किसी इवेंट से बाहर निकल रहे थे. इतने में एक फैन सेल्फी के लिए बढ़ता है लेकिन स्टैन अपना आपा खो देते हैं और उससे भिड़ जाते हैं. वीडियो में आप स्टैन को उस शख्स के सा हाथापाई करते और गुस्से में कुछ बड़बड़ाते देख सकते हैं. उनका चेहरा देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि वे गाली दे रहे हैं. वैसे भी गालियों के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं. उन्हें बिग बॉस हाउस में भी कई बार गाली देते देखा गया था जिसके बाद वह माफी मांगते भी दिखते थे. खैर प्यार करने वाली जनता का साथ इस तरह का व्यवहार लोगों को समझ नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो पर स्टैन को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.

Advertisment

क्या कह रहे हैं लोग ?

अक्षत ने लिखा, इस @#$%! को विनर बना दिया, बिग बॉस का दिमाग खराब था. मारुति शर्मा ने लिखा, पुलिस प्रोटेक्शन लेलो अगर इतनी ही दिक्कत है. फालतू में खुद को फेमस करने के लिए स्टंट मत करो. आसमा ने लिखा, इन पैपराजी ने बेकार में फेमस किया हुआ है. इसे कौन देखना चाहता है. सबा ने लिखा, औकात से बाहर हो गया है. इसे विनर नहीं बनाना चाहिए था. एक तरफ सभी खिलाफ थे तो वहां कुछ लोग ऐसे भी थे जो दूसरी तरफ की बात जानने को कह रहे थे. अमित ने लिखा, बिना पूरी बात जाने धारणा ना बनाएं. हर एक्शन का ही रिएक्शन होता है. इसके जवाब में तेजल ने लिखा, इसे हजम नहीं हो रहा स्टारडम. वैसे स्टैन का गुस्सा कोई नई बात नहीं है. बिग बॉस में भी वो शिव, अर्चना, प्रियंका और शालीन से बुरी तरह भिड़ते दिख चुके हैं.

bigg-boss mc stan
Advertisment