Master chef Australia के पॉपुलर जज की मौत

टीवी के पॉपुलर शो मास्टर शेफ के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है. मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया के जज और सेलेब्रिटी शेफ जॉक जोनफ्रिलो का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है.

टीवी के पॉपुलर शो मास्टर शेफ के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है. मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया के जज और सेलेब्रिटी शेफ जॉक जोनफ्रिलो का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Master chef australia

नहीं रहे जॉक( Photo Credit : सोशल मीडिया)

टीवी के पॉपुलर शो मास्टर शेफ के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है. मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया के जज और सेलेब्रिटी शेफ जॉक जोनफ्रिलो का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके परिवार ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. उन्होंने जॉक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शोक संदेश शेयर किया और उनके निधन को लेकर एक लंबी पोस्ट लिखी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, हमारा दिल पूरी तरह से टूट चुका है और हमें नहीं पता कि उनके बिना हम आपके बिना कैसे रह पाएंगे. बड़े दुख के साथ आपको ये बताना पड़ रहा है कि जॉक का निधन हो गया है. उनके बारे में कहने के लिए इतने सारे शब्द हैं...इतनी सारी कहानियां बन सकती हैं लेकिन इस वक्त हम बहुत भावुक हैं. अपने जज्बातों को शब्दों में बयां नहीं कर सकते. जॉक के निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. हो सकता है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा हो. क्योंकि यही एक ऐसी चीज है जो एक झटके में कुछ भी कर सकती है.

परिवार ने की साथ देने की अपील

Advertisment

इस पोस्ट से जॉक के परिवार वालों ने फैन्स और मीडिया से अपील की और रिक्वेस्ट की कि इस दुख की घड़ी में उन्हें प्राइवेसी दें. उन्होंने लिखा, हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि कृपया हमें इस मुश्किल से गुजरने का समय दें. आप सभी से रिक्वेस्ट है कि इस तकलीफ में हमारे परिवार को जॉक को एक पति, पिता, भाई, बेटे और दोस्त के तौर पर उन्हें याद करने के लिए स्पेस दें.

जल्द शुरू होने वाला था शो का नया सीजन

बता दें कि मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला था. उनके निधन की खबर से नेटवर्क 10 और एंडेमॉल शाइन को भी झटका लगा है. उन्हें याद करते हुए 'मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया' के नए एपिसोड को टेलीकास्ट ना करने का फैसला किया है. 

Master chef Australia Jock Zonfrillo death
Advertisment