ये हैं मोहब्बतें: बाप के बाद बेटे की बारी, शुरू हुई आदि की शादी की तैयारी

ये हैं मोहब्बतें के सेट पर आजकल चल रहा है शादियों का दौर।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
ये हैं मोहब्बतें: बाप के बाद बेटे की बारी, शुरू हुई आदि की शादी की तैयारी

ये हैं मोहब्बतें के सेट पर आजकल चल रहा है शादियों का दौर। पहले हुई इशिता-रमन की शादी और अब शुरू हो गया है आदि-आलिया का जश्न। धनतेरस के मौके पर एक-दूसरे के होने जा रहे हैं आलिया और आदि होने जा रहे हैं।

Advertisment

आलिया के हाथों में सजी चूड़िया औगले में हार माथे पर टीका । भई मौका भी है और दस्तूर भी। आलिया दुल्हन जो बनने जा रही है। आलिया को उसके इस खास मौके पर खुद उसकी दादी उसका श्रृंगार कर रही है। वैसे सोने से तो दादी मां भी कम नहीं लदी हुई है। भई धनतेरस पर सोने की वर्षा इस सीरियल में हर किसी पर हुई है।

दादी मां ने अपनी आलिया के सर से लेकर पैर तक सोने के गहनों से सजाया है और दादी लेकर जाती हैं आलिया को मंडप तक।

Source : News Nation Bureau

aliya yeh hai mohabbatein aadi Ishita
      
Advertisment