सीरियल 'इश्कबाज' का शादी सीक्वेंस ड्रेस रिहर्सल जैसा: मानसी श्रीवास्तव

असल जिंदगी में अभिनेता मोहित विजय अब्रोल के साथ सगाई कर चुकीं अभिनेत्री मानसी श्रीवास्तव ने कहा कि धारावाहिक 'इश्कबाज' के शादी सीक्वेंस की शूटिग करना उनकी खुद की शादी के ड्रेस रिहर्सल जैसा है।

असल जिंदगी में अभिनेता मोहित विजय अब्रोल के साथ सगाई कर चुकीं अभिनेत्री मानसी श्रीवास्तव ने कहा कि धारावाहिक 'इश्कबाज' के शादी सीक्वेंस की शूटिग करना उनकी खुद की शादी के ड्रेस रिहर्सल जैसा है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सीरियल 'इश्कबाज' का शादी सीक्वेंस ड्रेस रिहर्सल जैसा: मानसी श्रीवास्तव

मानसी श्रीवास्तव (फाइल फोटो)

असल जिंदगी में अभिनेता मोहित विजय अब्रोल के साथ सगाई कर चुकीं अभिनेत्री मानसी श्रीवास्तव ने कहा कि धारावाहिक 'इश्कबाज' के शादी सीक्वेंस की शूटिग करना उनकी खुद की शादी के ड्रेस रिहर्सल जैसा है।

Advertisment

धारावाहिक में इस समय पूरा फोकस रुद्रा (लीनेश मट्टू) और भव्या (मेनसी) के शादी समारोहों पर है।

मानसी ने कहा, 'हम जिस तरह से शादी सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि एक असली शादी हो रही है। मेहंदी, हल्दी और संगीत समारोह हो रहे हैं। कॉस्ट्यूम्स भी मुझे असली दुल्हन जैसा महसूस करा रहे हैं। यह मेरी असली शादी की ड्रेस रिहर्सल की तरह है।'

'इश्कबाज' का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है।

और पढ़ेंः  कपिल शर्मा ने टाइगर श्रॉफ के साथ शूट नहीं किया कैंसिल, ट्विटर पर बताया सच

Source : IANS

News in Hindi mansi srivastav actress mansi srivastav ishqbaz ishqbaz like a dress rehearsal
Advertisment