Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत की 'सोनचिड़िया' के बाद रिलीज होगी मनोज वाजपेयी की ये फिल्म

'भोंसले' को 2018 कान्स फिल्म समारोह में लॉन्च किया गया था. इसका प्रीमियर 2018 बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 'ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा' सेक्शन में हुआ था.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सुशांत सिंह राजपूत की 'सोनचिड़िया' के बाद रिलीज होगी मनोज वाजपेयी की ये फिल्म

मनोज वाजपेयी (फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कहा कि 'भोंसले' (Bhonsle) की टीम भारतीय दर्शकों के लिए मई और जुलाई के बीच फिल्म रिलीज करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'भोंसले', 'सोनचिड़िया' के बाद मई-जून के बीच रिलीज होगी.

मनोज ने कहा, 'मैंने फिल्म में शीर्षक भूमिका निभाई है और इसका सह-निर्माण भी किया है. इसे पूरी दुनिया में कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सराहा गया है.'

ये भी पढ़ें: इस बीमारी से जूझ रहे हैं 'झक्कास' अनिल कपूर, इलाज के लिए जाएंगे जर्मनी

'भोंसले' को 2018 कान्स फिल्म समारोह में लॉन्च किया गया था. इसका प्रीमियर 2018 बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 'ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा' सेक्शन में हुआ था.

इसके साथ ही यह मियामी फिल्म महोत्सव 2018 और धरमशाला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी जा चुकी है.

डिजिटल की दुनिया में डेब्यू करने के बारे में पूछे जाने पर मनोज ने कहा, 'मैं अमेजन प्राइम वीडियो की वेब श्रृंखला 'फैमिली मैन' कर रहा हूं. यह काफी अद्भुत है और इसे देखने में लोगों को बहुत मजा आएगा.'

ये भी पढ़ें: मनोज वाजपेयी ने किया खुलासा, कहा- खुश हूं कि पद्मश्री की घोषणा के बाद किसी ने आलोचना नहीं की

फिल्म 'भोंसले' मुंबई के एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी पर आधारित है. फिल्म में मनोज के अलावा संतोष जुवेकर और इप्शिता चक्रवर्ती सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

Source : IANS

bhonsle Manoj Bajpayee
Advertisment
Advertisment
Advertisment