logo-image

'मन की आवाज प्रतिज्ञा' के अरहान बहल ने संगम में लगाई डुबकी

भिनेता अरहान बहल (Arhaan Behll) इस शो में कृष्णा सिंह के अपने प्रतिष्ठित किरदार को निभाते हुए भावुक हो गए, जब उन्होंने प्रयागराज में शो की शूटिंग के दौरान गंगा के पवित्र जल में पहली बार डुबकी लगाई

Updated on: 09 Mar 2021, 05:47 PM

highlights

  • 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' की प्रयागराज में हुई शूटिंग
  • अरहान बहल ने संगम में लगाई डुबकी
  • शो की एक बार फिर टीवी पर वापसी हो रही है

नई दिल्ली:

लॉकडाउन में 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' (Mann Kee Awaaz Pratigya) शो की वापसी ने कास्ट और क्रू के साथ-साथ दर्शकों की भी कई पुरानी यादों को दोबारा ताजा कर दिया. इस तरह इस शो से जुड़ी कई भावनाएं अविस्मरणीय रही हैं. हाल ही में इस शो की कास्ट और क्रू ने माघ मेले के दौरान प्रयागराज में शूटिंग की, जिससे वह बहुत रोमांचित रहे. एक बार फिर अभिनेता अरहान बहल (Arhaan Behll) इस शो में कृष्णा सिंह के अपने प्रतिष्ठित किरदार को निभाते हुए भावुक हो गए, जब उन्होंने प्रयागराज में शो की शूटिंग के दौरान गंगा के पवित्र जल में पहली बार डुबकी लगाई.

यह भी पढ़ें: निर्माता अश्विनी अय्यर ने विज्ञापन के क्षेत्र में पूरे किए 20 साल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ItsEZone (@its_ezone)

प्रयागराज में हुई शूटिंग को लेकर भावुक और मन की आवाज प्रतिज्ञा (Mann Kee Awaaz Pratigya) से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए अभिनेता अरहान बहल ने बताया, 'माघ मेले में इस शो के लिए शूटिंग करने का एक अद्भुत अनुभव था, क्योंकि मेरे जैसे भक्त के लिए पवित्र गंगा नदी में अपने मन और आत्मा के शुद्धिकरण के लिए डुबकी लगाना बहुत राहत भरा रहा. हालांकि लगभग एक दशक बाद उसी लोकेशंस पर शूट करना कई पुरानी यादों को ताजा कर रहा था जो यादें आज भी दिमाग में उतनी ही फ्रेश हैं. कुछ इसी प्रकार यह शो आज भी हमारे लिए उतना ही खास है ऐसे में मैं इसे दोबारा करने के लिए बिलकुल तैयार था और मैं उम्मीद करता हूं कि इस शानदार स्थान हमारी और भी शूटिंग शेड्यूल की जाए.'

यह भी पढ़ें: '52 गज का दामन' गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड, 70 करोड़ लोगों ने देखा Video

चर्चित टेलीविजन निर्माता राजन शाही और क्रिएटिव निर्मार्ता पर्ल ग्रे द्वारा निर्मित इस शो की कहानी प्रतिज्ञा के किरदार पर निर्भर करती है जिसे पूजा गौर द्वारा निभाया जा रहा है, वह एक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के तौर पर एक ऐसे केस को चुन लेती हैं जी उनके जीवन को संघर्षपूर्ण बना देता है. हालांकि, वह इस को बात सुनिश्चित करती हैं कि सच की जीत हो और लोगों को न्याय मिले. इस शो में शामिल चर्चित कलाकारों की सूची में लोकप्रिय कलाकार अरहान बेहाल, अनुपम श्याम, अस्मिता शर्मा और अन्य कई किरदार शामिल हैं.