Manisha Rani Heeramandi Look: हीरामंडी की तवायफ बन मनीषा रानी ने ढाया कहर, देखें दिलकश अदाएं

मनीषा रानी आजकल इंस्टा क्वीन बनी हुई हैं. हीरामंडी की रिलीज के बीच एक्ट्रेस ने खुद को मनीषाजान बताते हुए तवायफ लुक शेयर किया है.

मनीषा रानी आजकल इंस्टा क्वीन बनी हुई हैं. हीरामंडी की रिलीज के बीच एक्ट्रेस ने खुद को मनीषाजान बताते हुए तवायफ लुक शेयर किया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Manisha Rani Heeramandi Look

Manisha Rani Heeramandi Look( Photo Credit : Social Media)

Manisha Rani Heeramandi Look: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' (Heeramandi: The Diamond Bazaar) ने सभी का ध्यान खींचा है. इस सीरीज के लिए फिल्म निर्माता की जमकर सराहना की जा रही है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और शर्मिन सहगल ने लीड रोल निभाया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने तवायफ लुक शेयर कर रहे हैं. हीरामंडी के पॉपुलर ट्रैक पर यूजर्स मजेदार रील्स बना रहे है. इस बीच झलक दिखला जा 11 की विनर मनीषा रानी (Manisha Rani) ने भी संजय लीला भंसाली एक्ट्रेस लुक कैरी किया है. बिग बॉस फेम दीवा ने खुद को मनीषाजान (Manishajaan) बताते हुए फैंस के होश उड़ा दिए हैं.  

Advertisment

हीरामडी की मनीषाजान बनीं एक्ट्रेस
बिग बॉस ओटीटी 2 की फेमस एक्ट्रेस मनीषा रानी सोशल मीडिया क्वीन हैं. वो अक्सर अपने रील्स और वीडियो से फैंस को एंटरटेन करती हैं. इन दिनों मनीष रानी के ग्लैमरस लुक्स काफी वायरल होते हैं. एक्ट्रेस ने हीरामंडी ट्रेंड के बीच एक रील बनाया है, इसमें उन्होंने खुद को हीरामंडी की मनीषाजान बताया है. एक्ट्रेस हैवी एम्ब्रॉयडरी लहंगा पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने इस लुक को हैवी नथ, झुमके और झूमर पासा के साथ कंप्लीट किया है. दीवा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

मनीषा रानी की दिलकश अदाएं
रील में मनीषा रानी हीरामंडी के गाने 'चौदहवी शब' पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनकी मुद्राएं एकदम परफेक्ट हैं. एक्ट्रेस की दिलकश अदाएं और एक्सप्रेशन ने फैंस के दिलों पर छुरियां चला दी हैं. फैंस मनीषा रानी को संजय लीला भंसाली की एक्ट्रेस बताकर वाहवाही कर रहे हैं. 

बता दें कि मनीषा रानी टीवी पर डांय रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 11' जीत चुकी हैं. वहीं उन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में भी भाग लिया था. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर इंफ्लुएंसर में से एक हैं. 

Source : News Nation Bureau

बॉलीवुड न्यूज Bollywood News हीरामंडी Sanjay Leela Bhansali Manisha Rani मनीषा रानी
Advertisment