मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने के लिए पुरुषों को भी आगे आना होगा : मानव गोहिल

हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री 'पीरियड : द एंड ऑफ सेंटेंस' ने ऑस्कर पुरस्कार जीता है

हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री 'पीरियड : द एंड ऑफ सेंटेंस' ने ऑस्कर पुरस्कार जीता है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने के लिए पुरुषों को भी आगे आना होगा : मानव गोहिल

अभिनेता मानव गोहिल (फाइल फोटो)

अभिनेता मानव गोहिल (Manav gohil) मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आगामी 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' पर एक दौड़ को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. उनका कहना है कि मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने के लिए पुरुषों को भी समान रूप से इसमें भागीदारी करनी चाहिए. जागरूकता अभियान में पुरुषों की भागीदारी की महत्ता के बारे में पूछने पर मानव ने मीडिया से कहा, 'पुरुषों और लड़कों को इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. हम पुरुष प्रधान समाज में रहते हैं, इसीलिए यह भार पुरुषों पर है, जो मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने और बदलाव लाने में सक्षम हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- मीटू पर बन रही फिल्म में आलोकनाथ बनेंगे जज, विनता नंदा का रहा ये रिएक्शन

हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री 'पीरियड : द एंड ऑफ सेंटेंस' ने ऑस्कर पुरस्कार जीता है. मानव ने कहा कि यह ध्यान देने लायक बात है कि कैसे एक छोटी डॉक्यूमेंट्री ने मासिक धर्म स्वच्छता के मुद्दों को उभारा और मासिक धर्म के संदेश को एक स्तर पर पहुंचा दिया. सात वर्षीय एक बच्ची के पिता मानव ने कहा, 'यह महिलाओं और पुरुषों- दोनों के लिए मासिक धर्म के बारे में बात करना जरूरी होता है. सिर्फ बात करने से ही वर्जनाएं और कलंक का प्रभाव कम होगा.'

यह भी पढ़ें- रॉनी स्क्रूवाला की लगातार चौथी फिल्म होगी रिलीज, 'मर्द को दर्द नहीं होता' के तीन पोस्टर आए सामने

उन्होंने कहा, 'अगर मां और पिता- दोनों अपनी बेटियों से मासिक धर्म के बारे में बात कर पाते, तो ऐसे आंकड़े नहीं होते, जिनके अनुसार 70 फीसदी लड़कियों को उनके पहले मासिक धर्म से पहले इसकी कोई जानकारी नहीं होती है.' इस दौड़ का आयोजन 'रन4नाइन' करेगा. इसका शुभारंभ आठ मार्च को चौपाटी से होगा. 

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन कल रात 9.21 बजे अटारी बाघा बॉर्डर पहुंचे, देखें VIDEO

Source : IANS

Menstruation Period Menstrual hygiene manav gohil age Menstruation cleanliness
Advertisment