'बिग बॉस' में सोमवार को रोहन मेहरा और लोपामुद्रा जिनकी दोस्ती की घर में कसमें खाई जाती हैं, लेकिन आज दोनों लड़ते नजर आए। स्वामी ओम और बानी कन्फेशन रूम में गए, वहां दोनों में से कोई भी खुद को नॉमीनेट करने को तैयार नहीं दिखा ,लेकिन दोनों को ही फैसला लेना होगा कि उनमें से कौन नॉमीनेट होगा।
वहीं घर में रोज की तरह ही नजारा देखने को मिला। आपसी तकरार में नितिभा कौल ने घर के सभी सदस्यों के सामने कहा कि वह मनवीर गुर्जर के व्यवहार से बेहद आहत हुई हैं।