Bigg Boss Season 10: रोहन मेहरा-लोपामुद्रा की दोस्ती में आई दरार

नितिभा कौल ने घर के सभी सदस्यों के सामने कहा कि वह मनवीर गुर्जर के व्यवहार से बेहद आहत हुई हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Bigg Boss Season 10: रोहन मेहरा-लोपामुद्रा की दोस्ती में आई दरार

रोहन मेहरा और लोपामुद्रा

'बिग बॉस' में सोमवार को रोहन मेहरा और लोपामुद्रा जिनकी दोस्ती की घर में कसमें खाई जाती हैं, लेकिन आज दोनों लड़ते नजर आए। स्वामी ओम और बानी कन्फेशन रूम में गए, वहां दोनों में से कोई भी खुद को नॉमीनेट करने को तैयार नहीं दिखा ,लेकिन दोनों को ही फैसला लेना होगा कि उनमें से कौन नॉमीनेट होगा।

Advertisment

वहीं घर में रोज की तरह ही नजारा देखने को मिला। आपसी तकरार में नितिभा कौल ने घर के सभी सदस्यों के सामने कहा कि वह मनवीर गुर्जर के व्यवहार से बेहद आहत हुई हैं।

 

bigg boss 10 VJ Bani
      
Advertisment