'बिग बॉस' के घर में आपने लोकेश कुमारी शर्मा को तो देखा ही होगा, लेकिन आज आप भी उन्हें देखकर धोखा खा जाएंगे। इंडिया वालों की टीम में आई लोकेश कुमारी अपने क्यूट अंदाज के लिए फेमस हैं। लोकेश ने हाल ही में अपना ऐसा मेकओवर किया है, जिसे देखकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा।
लोकेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मेकओवर की कुछ फोटोग्राफ डाली हैं, जिनसे नजरें हटाते नहीं हट रही है।
लोकेश इन तस्वीरों में बिल्कुल सेलेब्रिटीज वाले अंदाज में दिख रही हैं। इन दिनों लोकेश को इन तस्वीरों से काफी वाहवाही लूटने को मिल रही है। उनका न्यू चिक अवतार काफी कहर बरपा रहा है। लोकेश इन तस्वीरों बेहद हॉट नजर आ रही हैं।
'बिग बॉस' के घर सबके साथ चुलबुले अंदाज में पेश आने वाली लोकेश को देखकर कोई भी कह देगा। घर के अंदर वो रोहन मेहरा को काफी पसंद करती थीं और इस बारे में लोकेश ने कई बार खुलकर बोला भी था।