'देवी' बनकर आ रही आमिर खान की एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह, जानिए डिटेल

अभिनेत्री ने कहा कि मां संतोषी के प्रति श्रद्धा उन्हें इस किरदार में वापस ले आई है. 'संतोषी मां-सुनाए व्रत कथाएं' का प्रीमियर जल्द टीवी पर होगा.

अभिनेत्री ने कहा कि मां संतोषी के प्रति श्रद्धा उन्हें इस किरदार में वापस ले आई है. 'संतोषी मां-सुनाए व्रत कथाएं' का प्रीमियर जल्द टीवी पर होगा.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'देवी' बनकर आ रही आमिर खान की एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह, जानिए डिटेल

Gracy Singh( Photo Credit : IANS)

अभिनेत्री ग्रेसी सिंह छोटे पर्दे पर देवी संतोषी मां के रूप में वापसी करेंगी. फिल्म 'लगान : वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया' की अभिनेत्री ने टीवी शो 'संतोषी मां' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जो 2015 से 2017 तक प्रसारित हुआ था. अब वह 'संतोषी मां-सुनाए व्रत कथाएं' में नजर आएंगी.

Advertisment

ग्रेसी ने कहा, "'संतोषी मां' में मेरे लिए मां संतोषी की भूमिका निभाना बहुत संतुष्टिदायक था और फिर से उस सार को लाना सपने जैसा है. दैवीय किरदार निभाना आसान नहीं होता है, लेकिन इसमें काफी सकारात्मकता होती है, जो यह अपने साथ लाती है."'

यह भी पढ़ें: तानाजी द अनसंग वॉरियर' का पहला पोस्टर आया सामने, इस दिन होगी रिलीज

अभिनेत्री ने कहा कि मां संतोषी के प्रति श्रद्धा उन्हें इस किरदार में वापस ले आई है. 'संतोषी मां-सुनाए व्रत कथाएं' का प्रीमियर जल्द टीवी पर होगा. फिल्म ब्रिटिश राज के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित थी. आमिर जो फिल्म में एक किसान की भूमिका में थे,इस फिल्म में ग्रेसी सिंह, रेचल शैली और पॉल ब्लैकथॉर्न जैसे कलाकार भी थे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Gracy Singh Aamir Khan Lagaan Actress Gracy Singh
Advertisment