'वीरपुर की मर्दानी' में अविका की छोटी बहन बनेंगी पलक

अपने दमदार अभिनय से दिलों पर छा जाने वाली अम्माजी एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगी।

अपने दमदार अभिनय से दिलों पर छा जाने वाली अम्माजी एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'वीरपुर की मर्दानी' में अविका की छोटी बहन बनेंगी पलक

अभिनेत्री पलक जैन (इंस्टाग्राम)

अपने दमदार अभिनय से दिलों पर छा जाने वाली अम्माजी एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगी। इस सीरियल में 'बालिका वधू' फेम अविका गौर और पलक जैन जैसे दो नए चेहरे देखने को मिलेंगे।

Advertisment

अविका अनुष्का नाम की लड़की के किरदार तो वहीं पलक जहान्वी के रोल में नजर आएंगी।

अभिनेत्री पलक जैन (24) का कहना है कि धारावाहिक 'लाडो - वीरपुर की मर्दानी' में अविका की छोटी बहनकी भूमिका निभाना बेहद मजेदार है। जबकि असल जिंदगी में 'बालिका वधु' स्टार उनसे छोटी हैं।

टीवी चैनल 'कलर्स' पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में अविका अनुष्का के रूप में नजर आएंगी, जो पलक के किरदार जाह्नवी से बड़ी हैं।

पलक ने कहा, 'पहली बार हमने इस (उम्र) बारे में बात की। मैंने अविका से कहा कि मैं तुम्हें दीदी कैसे कहूंगी? तुम मुझसे 4-5 साल छोटी हो। यह भूमिका मजेदार है।'

और पढ़ें: #MeToo: सौतेले पिता ने बचपन में की थी गंदी हरकत, कविता के जरिये आफरीन ने बयां किया अपना दर्द

उन्होंने कहा, 'मुझे आश्चर्य होगा, जब मैं 24 की उम्र की दिखूंगी। लेकिन मैं इसे साकारात्मक रूप में लेती हूं।'

सेट पर उन्हें परेशान किए जाने के सवाल पर पलक ने कहा, 'नहीं, वह (अविका) बेहद स्वीट हैं। हमारे बीच अच्छी बॉडिंग है।'

उनके किरदार के सवाल उन्होंने कहा, 'वह उनमें से एक है, जो दोनों (अनुष्का और अम्माजी) का सम्मान करती है। उनके बीच हल्की नोंक-झोंक भी होती है।'

'ना आना इस देस लाडो' के दूसरे सीजन के प्रोमो में अनुष्का और अम्मा जी चिता के पास खड़े होकर रो रही हैं। इसका मतलब क्या जाह्नवी की मौत हो चुकी है?

और पढ़ें: KBC में युवराज ने जिंदगी के मुश्किल पलों को किया साझा, बिग बी के छलके आंसू

पलक ने कहा, 'यह आपको देखकर ही पता चलेगा। यह संस्पेंस है। मैं यह नहीं बता सकती कि किसकी मौत हुई है।'

उन्होंने कहा कि 'लाडो..' महिला सशक्तिकरण और उनके खिलाफ होने वाले अपराध के बारे में है।

क्या उन्हें लगता है कि टीवी कार्यक्रम समाज में बदलाव ला सकते हैं? पलक ने कहा, 'बिल्कुल, क्योंकि सभी लोग टीवी देखते हैं। यह उसपर निर्भर करता है कि आप क्या प्रदर्शित कर रहे हैं। जब आप वीडियो देखते हैं, तो इसका लंबे समय तक प्रभाव रहता है।'

और पढ़ें: राजनीति में उतरेंगे कमल हासन, फैंस से लेंगे पार्टी का चंदा

Source : IANS

avika gor palak jain laado veerpur ki mardaani
Advertisment