Advertisment

टीवी शो 'बेहद' के सेट पर लगी आग, कुशाल टंडन ने बचाई जेनिफर विंगेट की जान

कुशाल टंडन ने सेट पर आग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
टीवी शो 'बेहद' के सेट पर लगी आग, कुशाल टंडन ने बचाई जेनिफर विंगेट की जान

'बेहद' के सेट पर आग लगी

Advertisment

सोनी पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'बेहद' के सेट पर शूटिंग के दौरान मंगलवार को अचानक आग लग गई। हालांकि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग उस वक्त लगी, जब सेट पर 'बेहद' के लीड कलाकारों कुशाल टंडन और जेनिफर विंगेट की शादी का दृश्य आग लगे मंडप पर फिल्माया जा रहा था, लेकिन आग अचानक बढ़ जाने से सेट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि, कुशाल ने समय रहते जेनिफर को वहां से निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

एक बेबसाइट की खबर के अनुसार, इस हादसे में कुशाल की गर्दन, जेनिफर विंगेट की पीठ और अनेरी वजानी का हाथ जल गया है। कुशाल टंडन ने सेट पर आग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

ये भी पढ़ें: रोमांटिक अंदाज में शुरु हुईं नील और रुकमणि की शादी की रस्में, देखें शाही शादी से पहले जश्न की तस्वीरें

कुशाल टंडन ने लिखा, 'यह अजीब है, आप एक लड़की को आग से बचाते हैं, मैंने हमेशा से ऐसे दृश्य देखे हैं और उनकी कल्पना भी की है पर ऐसा सच में हो गया। दोनों बार मैं जिस तरह भागा उसे अपने घर पर देख मैं हंस रहा हूं पर जब यह हुआ तो मैं डरा हुआ था, पता नहीं मेरे दिमाग में क्या चल रहा था यह दुखद है कि एक भी एक्शन डायरेक्टर उस लड़की को बचाने नहीं आया उस वक्त मुझे हिम्मत देने और उस लड़की को बचाने के लिए प्रेरित करने के लिए शुक्रिया भगवान।'

ये भी पढ़ें: Live: पन्नीरसेल्वम की बगावत के बाद शशिकला ने बहुमत का किया दावा, AIADMK के 130 विधायक एक होटल में ले जाए गए

Source : News Nation Bureau

Kushal Tandon jennifer winget Beyhadh
Advertisment
Advertisment
Advertisment