Advertisment

Kusha Kapila Divorce: कुशा कपिला ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं-बस कर दो अब..

कपिला ने ये भी जताया कि अब वो आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने लिखा, "आगे बढ़ते हुए, मेरे लिए यह टॉपिक आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Kusha Kapila

Kusha Kapila( Photo Credit : social media)

Advertisment

मशहूर यूट्यूबर कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने हाल ही इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक्स हसबैंड जोरावर सिंह अहलूवालिया (Zorawar Singh Ahluwalia) के साथ अपने तलाक का ऐलान किया था. जिसके बाद लोगों ने  उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग उनके लेकर जमकर कमेंट्स कर रही हैं. वहीं कुशा (Kusha Kapila) ने अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन बातों का मुंह-तोड़ जवाब दिया है. कुशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है. कपिला ने ये भी जताया कि अब वो आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने लिखा, "आगे बढ़ते हुए, मेरे लिए यह विषय आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है. मैंने किसी को कोई बयान नहीं दिया है और न ही कभी दूंगी. मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है, हो गया अब.

इसके अलावा, ''मैंने पिछले दो हफ्तों में अनगिनत प्रोफ़ाइलों को बैन कर दिया है, प्रतिबंधित शब्द, सेनिटाइज्ड कमेंट सेक्शन और उम्मीद है, हम इसके अंतिम पड़ाव पर हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने आप में से कई लोगों को नहीं देखा है इन नालायक, बेहुदा मच्छरों के साथ तर्क और बहुत गरिमा के साथ लड़ाई लड़ी है. मैं वादा करती हूं कि मैं अपने फ़ीड को धीरे-धीरे, लेकिन लगातार साफ करूंगी.''

publive-image

ये भी पढ़ें-Zeenat Aman: एजिंग को लेकर इंस्पायर करती दिखीं जीनत अमान, शेयर किया बॉस लेडी लुक

लोगों से चुप रहने को कहा

वहीं इससे पहले एक न्यूज पोर्टल ने एक आर्टिकल प्रकाशित किया था कि कुशा और जोरावर को ट्रोल करना कितना गलत है. लेकिन कुशा (Kusha Kapila) ने उनकी आलोचना की और कहा कि यह वेबसाइट बिना सबूत के गपशप यूट्यूब वीडियो से कहानी के कुछ भी उठाकर कचरा लेख लेख प्रकाशित करने वाली पहली वेबसाइट थी. उन्होंने कुशा से कोई बयान भी नहीं लिया और जब उन्होंने उन्हें बुलाया तो उसके डीएम को भी कोई जवाब नहीं दिया. इसलिए, कुशा ने उनसे कहा कि वे अब वो शांत हो जाएं.

Source : News Nation Bureau

latest-news kusha kapila instagram kusha kapila news kusha kapila divorce kusha kapila post zorawar singh ahulwalia Kusha Kapila kusha kapila instagram photos
Advertisment
Advertisment
Advertisment