The Kapil Sharma Show: कपिल के शो में हुई कृष्णा अभिषेक की वापसी, प्रोड्यूसर ने ऐसे मनाया

'द कपिल शर्मा शो' में कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक की वापसी हो चुकी है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
bhula

Krushna Abhishek Returns( Photo Credit : social media)

Krushna Abhishek Returns To Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा के शो में वापसी कर ली है. कृष्णा ने खुद इस गुड न्यूज को कंफर्म किया है. जल्द ही कृष्णा एक बार फिर सपना बनकर फैंस को हंसाते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो प्रोडयूसर्स के साथ पेमेंट को लेकर चल रहे मतभेदों के हल होते ही कृष्णा ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. 

Advertisment

कृष्णा आज से ही शुरू की शूटिंग
कृष्णा अभिषेक 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को सरप्राइज देंगे. उन्होंने आज से ही शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. कपिल के शो में कृष्णा सपना के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करते दिखते हैं. कृष्णा की कॉमिक टाइमिंग और चुहलबाजी फैंस को भी पसंद आती है. 

सपना शो में होगी धमाकेदार वापसी
शो पर वापसी की खबर कंफर्म करते हुए कृष्णा ने एक मीडिया पोर्टल को बताया कि, "सपना की वापसी हो चुकी है वो भी धमाकेदार तरीके से. शो प्रोड्यूसर के साथ ये दिल बदलने नहीं बिल बदलने का मामला है. सारे मुद्दे सुलझ चुके हैं. ये शो मेरे लिए एक परिवार की तरह है. सुबह का भूला शाम को घर वापस लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते. शो के मेकर्स के साथ मेरे इतना लंबा रिश्ता है कि उन्होंने मनाया और मैं लौट आया. मैं उम्मीद करता हूं दर्शकों को मेरी वापसी पसंद आएगी और वो मुझे उतना ही प्यार देंगे." 

पेमेंट को लेकर नाराज थे कृष्णा
कृष्णा ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में बताया था कि शो मेकर्स के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात फंसी हुई है. कृष्णा अपनी फीस बढ़ाने की डिमांड कर रहे थे. शो की प्रोडक्शन टीम ने उनसे कुछ दिन पहले संपर्क किया था. तब एक्टर ने कहा था कि, बात सिर्फ पैसों पर अटकी है. जैसे ही उन्हें मनमुताबिक फीस मिलेगी वो कपिल के शो में लौट आएंगे. इस बीच 'द कपिल शर्मा शो' के जून में बंद होने की खबरे भी सामने आई थीं. 

kapil sharma controversy TKSS Off Air kapil sharma comedy the kapil sharma show kapil sharma show comedians Kapil Sharma Krushna as Sapna krushna abhishek TV News TKSS
      
Advertisment