/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/15/32-KRK1.jpg)
हर साल की तरह इस बार भी 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे देश के सबसे फेमस रिएलिटी शो के 10 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी हो चुकी है। लेकिन यह लिस्ट कलर्स की तरफ से नहीं, बल्कि कमाल की तरफ से जारी की गई है। जी हां, वही कमाल राशिद खान जो कभी 'बिग बॉस' का हिस्सा रहे और अपने बयानों को लेकर अकसर मीडिया का हिस्सा बना रहते हैं। कमाल का दावा है कि उनकी जारी 6 सेलेब्रिटी और 14 आम लोगों की लिस्ट निश्चित तौर पर शो का हिस्सा होगी।
आपको बता दें कि केआरके ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्होंने कलर्स के सीईओ राज नायक से मुलाकात की है, जिन्होंने उन्हें चुनौती दी है कि वह बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी करके दिखाएं।
I am the only one who has revealed correct names of #BiggBoss10 contestants https://t.co/SfsaCmCOCi via @youtube
— KRK (@kamaalrkhan) October 15, 2016
केआरके ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि यह है बिग बॉस 10 के प्रतिभागियों की फाइनल लिस्ट। हम इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि यह प्रतिभागी शो में होंगे या नहीं, लेकिन क्योंकि केआरके के मुताबिक यही फाइनल कैडिडेट्स होंगे, तो चलिए आपको बता दते हैं कि केआरके की यह फाइनल लिस्ट क्या है।