/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/08/diljit-93.jpg)
'कॉफी विद करण' में दिलजीत और बादशाह (फोटो: ट्विटर)
गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ रियलिटी टीवी पर्सनलिटी कायली जेनर को पसंद करते हैं और उनका कहना है कि आप किसी को किस हद तक पसंद करते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं होती. बयान के मुताबिक, अभिनेता ने 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में कायली को लेकर अपने भावनाएं व्यक्त की.
जब फिल्म निर्माता और मेजबान करण जौहर ने कहा कि दिलजीत ने उन्हें (कायली) को सोशल मीडिया पर प्रपोज भी किया था. इस पर गायक ने कहा, 'मैंने पंजाबी में लिखा था, इसलिए वह नहीं समझ पाई होगी कि मैं क्या कह रहा हूं. मैं किसी लड़की को शर्मसार नहीं करना चाहता.'
ये भी पढ़ें: हनीमून नहीं, बल्कि इस काम के लिए उदयपुर रवाना हुए Newlyweds प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास
View this post on InstagramMusic, masti and madness coming up! #KoffeeWithKaran #KoffeeWithBadshah #KoffeeWithDiljit
A post shared by Star World (@starworldindia) on
जब करण ने दिलजीत से पूछा, 'यह क्या है? क्या यह प्यार है? क्या यह दिवानगी है?'
इस पर उन्होंने कहा, 'जिस तरह से आप, हम सभी किसी को पसंद करते हैं, वैसे ही मैं उसे पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि आप किसी को किस हदतक पसंद कर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है.'
यह शो टेलीविजन चैनल स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होता है और यह एपिसोड रविवार को प्रसारित होगा.
Source : IANS