कीकू शारदा ने दी सफाई, कपिल शो में नहीं हुए थे बेहोश

कीकू शारदा ने कहा कि कपिल शो के दौरान ठीक नहीं महसूस कर रहे थे इसलिए सावधानी वश उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।

कीकू शारदा ने कहा कि कपिल शो के दौरान ठीक नहीं महसूस कर रहे थे इसलिए सावधानी वश उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कीकू शारदा ने दी सफाई, कपिल शो में नहीं हुए थे बेहोश

कपिल शर्मा-कीकू शारदा (फाइल फोटो)

कीकू शारदा ने शो के दौरान कपिल शर्मा के बेहोशी की ख़बर को ग़लत बताया है। बता दें कि शनिवार रात सोनी चैनल पर 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान कपिल शर्मा के बेहोश होने की ख़बर आयी थी।

Advertisment

कीकू शारदा ने कहा कि कपिल शो के दौरान ठीक नहीं महसूस कर रहे थे इसलिए सावधानी वश उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।

रिपोर्ट में कहा गया था कि कपिल की ख़राब तबीयत की वजह से 'जब हैरी मेट सेजल' की स्टारकास्ट शाहरुख़ ख़ान और अनुष्का शर्मा के साथ होने वाली शुटिंग भी कैंसिल करनी पड़ी थी। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए कीकू ने कहा, 'कपिल बेहोश नहीं हुए थे बल्कि वो असहज महसूस कर रहे थे'

वहीं दूसरी तरफ कपिल के एक नज़दीकी दोस्त ने एक अख़बार को बताया कि कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ठीक हैं और जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे।

कपिल शर्मा अपने ही शो में हुए बेहोश, शाहरुख खान बिना शूटिंग के ही वापस लौटे

कपिल के दोस्त ने कहा, 'वो जल्द ही हॉस्पिटल से बाहर आ जाएंगे। पिछले हफ़्ते कपिल शो के दौरान बेहोश हो गए थे। इसलिए टीम के सदस्य कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और सावधानी के लिए अस्पताल ले गए हैं। जिससे कि बाद में कोई परेशानी न हो।'

उन्होंने हाल ही में सुनील ग्रोवर के साथ फ़्लाइट में हुई लड़ाई को कपिल की ख़राब तबीयत के लिए ज़िम्मेदार बताते हुए कहा, 'उस घटना से कपिल काफी आहत हुए हैं और शायद इस वजह से भी परेशान रहते हैं।

हालांकि कपिल दोबारा बातचीत को लेकर सुनील के पास नहीं गए हैं। वो भी सुनील से काफी आहत हैं। उनका कहना है कि ये शो जितना मेरा है उतना ही सुनील का है। पिर मैं उसे बुलाने क्यों जाऊं।

'द कपिल शर्मा शो' के आगे 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट' की रोशनी पड़ी फीकी

Source : News Nation Bureau

Kapil Sharma Kiku Sharda the kapil sharma show
      
Advertisment